मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना में सवा करोड़ से ज्यादा आवेदन आए, रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं तो आगे क्या?

author-image
Ruchi Verma
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना में सवा करोड़ से ज्यादा आवेदन आए, रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं तो आगे क्या?

BHOPAL: मध्यप्रदेश की बहुचर्चित और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ट्रंपकार्ड योजना मानी जाने वाली लाडली बहना योजना के 25 मार्च 2023 से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल को बंद कर दी  गई। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए करीब एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरे हैं। अकेले भोपाल जिले से ही 3 लाख 8 हजार 308 आवेदन जमा हुए हैं। इसमें से भोपाल  म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) में 2.14 लाख महिलाओं ने आवेदन किया...तो बैरसिया जनपद पंचायत में 45,709 महिलाओं ने, बैरसिया नगर परिषद में 5,755 महिलाओं ने और फंदा जनपद पंचायत से 40,279 महिलाओं ने आवेदन किया है।



चौहान ने इस स्कीम की घोषणा अपने बजट 2023-24 में की थी। इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 23 से 60 वर्ष की महिला को एक हजार रुपए हर माह और साल भर में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह योजना के 5 सालों में तहत राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक लाभार्थी महिला को 60000 रुपए दिए जाएंगे। 



योजना में अब आगे क्या होगा...




  • प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में चस्पा की गई है


  • अंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी

  • आपत्तियाँ योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज देते हुए दर्ज करवाई जा सकेंगी....साथ ही जनपद पंचायतों और मुख्य नगर पालिका में भी आपत्तियाँ दी जा सकेंगी

  • आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की रसीद/पावती पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं

  • पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना के अंतर्गत गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जाँच कर निराकरण किया जायेगा...इस समिति में सीडीपीओ, तहसीलदार व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल रहेंगे

  • पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है

  • आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र पाई गई हितग्राही महिलाओं की फाइनल लिस्ट जारी होगी और उसके बाद सभी महिलाओं को 10 जून से हर माह की 10 तारीख को उनके बैंक अकाउंट में ₹1000 प्रति माह ट्रांसफर होने लगेंगे



  • महिला एवं बाल विकास विभाग के पास सबसे ज्यादा शिकायतें लाड़ली बहना योजना की



    अब सरकार ने तो लाड़ली बहना योजना में पंजीयन की व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सरकारी व्यवस्थाएं फूलप्रूफ कहां होती हैं। दरअसल, राज्य में कई जगहों पर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन करते वक़्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। और शायद इसलिए लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भारी संख्या में शिकायतें दर्ज हुई। बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास सीएम हेल्पलाइन की जरिये 25 मार्च, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक की अवधी में जो शिकायतें आई हैं, उनमें से ज्यादातर लाड़ली बहना योजना में पंजीयन को लेकर हुई असुविधाओं पर ही रहीं। इस वक़्त भी विभाग के पास कुल 14000 - 15000 पेडिंग कम्प्लेंट्स हैं, जिनमें से 7000 शिकायतें अकेली लाड़ली बहना योजना पर ही हैं। और बची हुई 8112 अन्य सभी मुद्दों पर। यानि हर पांच मिनट में योजना को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। अब ये कम्प्लेंट्स केवल सीएम हेल्पलाइन में दर्ज़ शिकायतें है। जबकि शिकायतों के लिए और भी कई प्लेटफॉर्म्स है, जहां इसे लेकर शिकायतें दर्ज हुई है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन 3 स्तरों पर किये गए हैं: पहला, लाड़ली बहना योजना - ग्रामीण यानी ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत स्तर पर, दूसरा, लाड़ली बहना योजना - नगर निगम और तीसरा, लाड़ली बहना योजना - नगर पालिका/परिषद स्तर पर। इसलिए शिकायतें भी इन्हीं स्तरों पर आई हैं।




    • ग्रामीण स्तर पर 8330 शिकायतें दर्ज करवाई गई


  • नगर निगम में 1340 और नगर पालिका और परिषद् स्तर पर 1100 शिकायतें दर्ज करवाई गई



  • अब शिकायतों का स्टेटस इस तरह से है




    • लाड़ली बहना योजना - ग्रामीण: 5840 शिकायतें पेंडिंग


  • इसमें L1 स्तर पर  4410, L2 स्तर पर 1380 और L3 स्तर पर 68 शिकायतें पेंडिंग हैं

  • रीवा जिले के ग्रामीण इलाके से सबसे ज्यादा 725 शिकायतें पेंडिंग हैं.. बुरहानपुर से केवल 2 शिकायतें पेंडिंग है

  • नगर निगम स्तर पर देखें तो 630 शिकायतें पेंडिंग है इसमें  L1 स्तर पर- 430, L2 स्तर पर-174 और L3 स्तर पर 28 शिकायतें पेंडिंग है..

  • इसमें भोपाल में 132 शिकायतें पेंडिंग है तो बुरहानपुर में सबसे कम 7 शिकायतें पेंडिंग है

  • लाड़ली बहना योजना - नगर निगम: 630

  • किस लेवल पर: L1- 430/ L2-174/L3- 28

  • वहीं नगर पालिका और परिषद् स्तर पर 580 शिकायतें पेंडिंग हैं

  • इसमें एल-1 स्तर पर 437, एल-2 स्तर पर 125 और एल-3 स्तर पर 17 शिकायतें पेंडिंग हैं

  • और भिंड जिला पेंडिंग शिकायतों में अव्वल है यहां 55 शिकायतों का निपटारा नहीं हुआ वहीं बड़वानी में सबसे कम 1 शिकायत पेंडिंग है

  • किस लेवल पर: L1- 437/ L2-125/L3-17



  • अब जान लीजिये की ज्यादातर लाड़ली बहना योजना में ज्यादातर कम्प्लेंट्स किस बारे की जा रहीं हैं?




    • E-KYC में असुविधा


  • समग्र आईडी न होना या अपडेट न होना

  • DBT अपडेट प्रॉब्लम

  • टेक्निकल एरर की वजह से OTP जेनेरेट न होना

  • सर्वर डाउन होना

  • पंचायत सचिव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा फॉर्म न भरे जाने की शिकायत

  • योजना में फॉर्म भरने के लिए पैसों की मांग

  • सेंटर जहाँ फॉर्म भरे जाने हैं, उसका का देर से खुलना या बंद रहना

  • उम्र और विवाह के नियमों के चलते फॉर्म में गड़बड़ी होना


  • PM Narendra Modi SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Bhopal Municipal Corporation CM Madhya Pradesh Department Of Women Child Development Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Zila Panchayat Bhopal Ladli bahna yojna