BHOPAL: मध्यप्रदेश की बहुचर्चित और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ट्रंपकार्ड योजना मानी जाने वाली लाडली बहना योजना के 25 मार्च 2023 से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल को बंद कर दी गई। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए करीब एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरे हैं। अकेले भोपाल जिले से ही 3 लाख 8 हजार 308 आवेदन जमा हुए हैं। इसमें से भोपाल म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) में 2.14 लाख महिलाओं ने आवेदन किया...तो बैरसिया जनपद पंचायत में 45,709 महिलाओं ने, बैरसिया नगर परिषद में 5,755 महिलाओं ने और फंदा जनपद पंचायत से 40,279 महिलाओं ने आवेदन किया है।
चौहान ने इस स्कीम की घोषणा अपने बजट 2023-24 में की थी। इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 23 से 60 वर्ष की महिला को एक हजार रुपए हर माह और साल भर में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह योजना के 5 सालों में तहत राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक लाभार्थी महिला को 60000 रुपए दिए जाएंगे।
योजना में अब आगे क्या होगा...
- प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में चस्पा की गई है
महिला एवं बाल विकास विभाग के पास सबसे ज्यादा शिकायतें लाड़ली बहना योजना की
अब सरकार ने तो लाड़ली बहना योजना में पंजीयन की व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सरकारी व्यवस्थाएं फूलप्रूफ कहां होती हैं। दरअसल, राज्य में कई जगहों पर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन करते वक़्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। और शायद इसलिए लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भारी संख्या में शिकायतें दर्ज हुई। बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास सीएम हेल्पलाइन की जरिये 25 मार्च, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक की अवधी में जो शिकायतें आई हैं, उनमें से ज्यादातर लाड़ली बहना योजना में पंजीयन को लेकर हुई असुविधाओं पर ही रहीं। इस वक़्त भी विभाग के पास कुल 14000 - 15000 पेडिंग कम्प्लेंट्स हैं, जिनमें से 7000 शिकायतें अकेली लाड़ली बहना योजना पर ही हैं। और बची हुई 8112 अन्य सभी मुद्दों पर। यानि हर पांच मिनट में योजना को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। अब ये कम्प्लेंट्स केवल सीएम हेल्पलाइन में दर्ज़ शिकायतें है। जबकि शिकायतों के लिए और भी कई प्लेटफॉर्म्स है, जहां इसे लेकर शिकायतें दर्ज हुई है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन 3 स्तरों पर किये गए हैं: पहला, लाड़ली बहना योजना - ग्रामीण यानी ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत स्तर पर, दूसरा, लाड़ली बहना योजना - नगर निगम और तीसरा, लाड़ली बहना योजना - नगर पालिका/परिषद स्तर पर। इसलिए शिकायतें भी इन्हीं स्तरों पर आई हैं।
- ग्रामीण स्तर पर 8330 शिकायतें दर्ज करवाई गई
अब शिकायतों का स्टेटस इस तरह से है
- लाड़ली बहना योजना - ग्रामीण: 5840 शिकायतें पेंडिंग
अब जान लीजिये की ज्यादातर लाड़ली बहना योजना में ज्यादातर कम्प्लेंट्स किस बारे की जा रहीं हैं?
- E-KYC में असुविधा