भोपाल: पेंटर गैंग के गुर्गों ने मारी तलवार; शहर की चटका, जहरीला, पाउडर गैंग की हिस्ट्रीशीट

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: पेंटर गैंग के गुर्गों ने मारी तलवार; शहर की चटका, जहरीला, पाउडर गैंग की हिस्ट्रीशीट

भोपाल. 6 अक्टूबर को राजधानी के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में पेंटर गैंग (Painter Gang) के गुर्गों ने एक मैकनिक और उनके यहां काम करने वाले एक बच्चे पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल मैकनिक दिनेश राय की हालात नाजुक है। इस हमले का कारण बेहद मामूली है। पेंटर की दुकान के बगल में नल से आरोपी मुंह धो रहे थे, इससे गंदे पानी मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले बच्चे पर गिर गया था। मैकेनिक ने गुर्गों को टोका तो उन्होंने नाराज होकर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले शहर की लूली और पाउडर गैंग की दिनदहाड़े तलवारीबाजी की वारदात सामने आई थी।

मामूली विवाद में पिस्टल और तलवारबाजी

भोपाल में पेंटर गैंग के हमले से पहले लूली और पाउडर गैंग का नाम सुर्खियों में आया था। भोपाल में इस तरह की कई गैंग चल रही है। जिसमें कबूतर, कचौड़ी, टोपी, बम, पेंटर, काला, रेडियो, बकरा, टैंकर, बघीरा, तोड़फोड़, सिक्स राउंड, छू जैसे नामों वाली गैंग शामिल हैं। इन गैंग के बदमाश मामूली विवादों में भी पिस्टल और तलवार निकाल लेते हैं।

भोपाल पुलिस के मुताबिक इन गैंग की हिस्ट्रीशीट

1. पेंटर गैंग के 12 गुर्गे हैं। इसका सरगना विकास उर्फ जितेंद्र है। यह गैंग हत्या और लूट जैसी वारदात कर चुकी हैं। 
2. पप्पू चटका का सरगना हसीन कुरैशी है। इसके ऊपर 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। छोटी-छोटी बात पर वह गुस्सा कर अपराध को अंजाम देता है इसलिए उसकी गैंग ने इसका नाम चटका रख दिया। 
3. जहरीला गैंग का सरगना शादाब उर्फ जहरीला है। इसने एक बार छिपकली खा ली थी। इस कारण इसका नाम जहरीला पड़ गया। यह पुलिस पर भी हमला कर चुका है।

4. पाउडर गैंग: ये भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में चलती है। पिछले महीने तलबारी बाजी के कारण इसका नाम सामने आया था।

The Sootr web series Crime Ashoka Garden Painter Gang पेंटर गैंग पाउडर गैंग painter gang attack अशोका गार्डन powder gang history bhopal criminal gangs