/sootr/media/post_banners/a8b9eea916b9442bce3ca7f30ab4ef35c527f3286fa241c6521b3cde7d0716db.jpeg)
Jabalpur. बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जबलपुर के पनागर में चल रही भागवत कथा के दौरान भक्तों के बीच अपनी शक्ति का राज बताया है। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री अपने झोले में एक गदा साथ लेकर चलते हैं। अपने दिव्य दरबार में उन्होंने श्रद्धालुओं के सामने वह गदा निकालकर दिखाई। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यही है हमारा वाई-फाई, अपने अंदाज में वे आगे बोले कि इसका कनेक्शन बालाजी हनुमान से है। इसमें इतनी शक्ति है कि हम जो कुछ भी बोलते हैं वह सच साबित हो जाता है।
जबलपुर में रामकथा करने की भी इच्छा जताई
जबलपुर के पनागर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में राम-कृष्ण के समान भाव का वर्णन कर रहे बाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि उनकी बड़ी इच्छा है कि वे मां नर्मदा माई के किनारे श्रीराम कथा करें। नर्मदा मैया के किनारे ही मंच लगे, और माई की जलधार के प्रवाह के साथ नौ दिन या पांच दिन की रामकथा हो। जैसा रामजी चाहेंगे वैसा होगा, पर मैंने अपनी इच्छा आपको बताई। उन्होंने कहा कि मैं हर दो साल में जबलुपर आना चाहूंगा। अभी तो पनागर थोड़ा दूर आया। अगली बार जबलपुर में ही झंडा गाड़ेंगे। जबलपुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जबलपुर वासी भाग्यशाली हैं जो नर्मदा जी के किनारे रह रहे हैं। इस शहर को संस्कारों की नगरी इसी लिए कहा गया है क्योंकि यहां वालों को नर्मदा मैया का सानिध्य मिला हुआ है।
- यह भी पढ़ें
पहले गुरू के दिए प्याले को बताया था आशीर्वाद
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने सार्वजनिक रूप से अपने गुरू द्वारा दिए गए नारियल के खोल के प्याले को गुरू का आशीर्वाद बताया था। उन्होंने बताया था कि वे जो कुछ भी पेय ग्रहण करते हैं, उसी नारियल के प्याले के जरिए ही ग्रहण करते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें चाय पीना बेहद पसंद है।
सांसद मनोज तिवारी ने भी की शिरकत
पं धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा में बुधवार को दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की। इस दौरान मनोज तिवारी ने अनेक भजन गाकर भी श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। इस दौरान मनोज तिवारी ने बागेश्वर धाम सरकार का भी गुणगान किया और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया।