जबलपुर की ओएफके में भी इटारसी की तरह खुला मिला था पर्चे का लिफाफा, एक आंसर-की भी पकड़ी गई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर की ओएफके में भी इटारसी की तरह खुला मिला था पर्चे का लिफाफा, एक आंसर-की भी पकड़ी गई

Jabalpur. आयुध निर्माणियों में आयुध निदेशालय द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर कराए गए लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पटेटिव एग्जाम में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक खमरिया फैक्ट्री के परीक्षा केंद्र में भी पर्चे का लिफाफा खुला पाया गया था। यही नहीं एक परीक्षार्थी के पास से आंसर-की भी जब्त की गई थी, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। जबकि इटारसी में पर्चे वाले लिफाफे की सील खुली पाई जाने पर वहां की परीक्षा निरस्त घोषित की जा चुकी है। 



आयुध निर्माणी खमरिया के लिए ओएफके हायर सेकेंडरी स्कूल को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा की शुरूआत में ही इटारसी की तरह यहां भी प्रश्नपत्र के पैकेट खुले पाए गए थे, बकायदा इसकी शिकायत कक्ष में उपस्थित सक्षम अधिकारी से भी की गई थी। उनकी तरफ से उस दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि इस पूरे प्रकरण को रिकॉर्ड कर लिया गया है और इसकी सूचना बोर्ड को भी दी जाएगी। आश्वासन के बाद ही परीक्षार्थियों की तरफ से पेपर स्वीकार किया गया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में मेथोडिस्ट चर्च के बिशप, सचिव और कोषाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने नामंजूर की अग्रिम जमानत की अर्जी



  • सूत्रों की मानें तो कक्ष क्रमांक 5 में एक परीक्षार्थी के पास सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी भी पाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले पर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया गया लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई। परीक्षार्थियों ने बोर्ड को शिकायत भेजकर पूरी परीक्षा रद्द करते हुए दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग उठाई है। 




    कैट में भी उठाया गया मामला



    परीक्षा में हुई इस गड़बड़ को लेकर अनेक परीक्षार्थी कैट भी पहुंचे थे। शिकायत में परीक्षा की गोपनीयता में लापरवाही बरतने और हाईटेक ढंग से मिलीभगत कर नकल कराए जाने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि किस तरह प्रवेश पत्र के साथ छापे गए दिशानिर्देशों में कोडिंग के जरिए आंसर-की छिपाई गई। इस आंसर की को मोटी रकम लेकर परीक्षार्थियों को बेचा गया। ताकि वे परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें और योग्य उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर प्रमोशन पा सकें। 


    खुला मिला था पर्चे का लिफाफा LDCE एग्जाम की धांधली an answer key was also caught paper envelope was found open जबलपुर न्यूज़ LDCE exam rigged Jabalpur News एक आंसर-की भी पकड़ी गई