पटवारी ने कहा- शहराध्यक्ष में मेरा कोई उम्मीदवार नहीं, कमलनाथ के साथ नहीं लगाया जी, उधर पोस्टर से दिग्विजय सिंह गायब

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पटवारी ने कहा- शहराध्यक्ष में मेरा कोई उम्मीदवार नहीं, कमलनाथ के साथ नहीं लगाया जी, उधर पोस्टर से दिग्विजय सिंह गायब

संजय गुप्ता, INDORE. कहते हैं कांग्रेस और कांग्रेसी जो करे सो कम है। एक बार यह बात सोमवार को राहुल गांधी के समर्थन में रीगल पर किए गए प्रदर्शन के दौरान कई बातें देखने को मिली। शहराध्यक्ष के चल रहे मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि शहराध्यक्ष में मेरा कोई उम्मीदवार नहीं है. मैं तीन माह पहले ही लिखकर दे आया हूं, उस समय मेरे साथ संजय शुक्ला, विशाल पटेल भी थे। दोनों भाई (यह कौन है इसका खुलासा पटवारी ने नहीं किया, फिलहाल विनय बाकलीवाल को हटाकर अरविंद बागड़ी को बनाया गया था, जिन्हें होल्ड कर दिया गया, गोलू अग्निहोत्री भी कतार में हैं) मेरे हैं, जो बनेगा मेरा ही होगा। हम सभी परिवार है। शहराध्यक्ष बनाया था कमलनाथ ने, बनाएंगे भी कमलनाथ। दो दिन पहले पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा था कि शहराध्यक्ष तय हो गया है और सात दिन में घोषित हो जाएगा। 



जी नहीं लगने से कांग्रेसियों में हुई खुसफुसाहट



इस दौरान पटवारी द्वारा कमलनाथ के साथ जी नहीं लगाने को लेकर भी कांग्रेसी नेताओं में जमकर खुसाफुसाहट रही। इसे हाल ही में दोनों के बीच आई दूरियों को लेकर देखा जा रहा है। जब महू दौरे के दौरान कमलनाथ आए थे, तब भी पटवारी अपनी विधानसभा में साइकल चलाते हुए और क्रिकेट खेलते नजर आए थे। 



पोस्टर में नहीं दिखे दिग्विजय सिंह



उधर इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर लगाए गए पोस्टर में दिग्विजय सिंह का नहीं दिखना भी कोई लोगों को अखर गया। पोस्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और कमलनाथ नजर आ रहे हैं, साथ में महात्मा गांधी का फोटो लगा है।



यह खबर भी पढ़ें






मजूदर चौक से मजूदरों को बनाकर ले आए कार्यकर्ता



इस दौरान हद तो तब देखने को मिली जब कई कांग्रेस नेता अपने साथ मजदूर चौक से किराए पर मजूदरों को कांग्रेसी कार्यकर्ता बनाकर ले आए। इनके हाथों में तिरंगे थे और गले में गमछा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के लिए प्रभारी शहराध्यक्ष महेंद्र जोशी द्वारा जो पांच-पांच लोग साथ में लाने का आदेश दिया गया था, उसी के पालन में नेताओं ने यह कारनामा किया। इसमें कई महिला मजूदर भी थी। 



कार्यक्रम में यह हुआ



इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि   संकल्प सत्याग्रह का नेतृत्व शहर एवं जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी जी द्वारा किया गया। जोशी ने कहा कि आज भारत में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है लोकतांत्रिक सरकारे गिराई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी जी के लिए हमें सड़क पर उतरकर लड़ना होगा। सबको शामिल होना है। इंदौर सह प्रभारी महेन्द्र परमार और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा राहुल गांधी जी के लिए संघर्ष मे हम हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला, शहर और जिला के सह प्रभारी महेंद्र परमार, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, विनय बाकलीवाल, अरविंद बागड़ी, अर्चना जायसवाल, सुरजीत सिंह चड्ढा, राजेश चोकसे, चिन्टू चौकसे, स्वप्निल कोठारी, पिंटू जोशी, राकेश यादव, अनिल यादव, हेमंत पाल, संतोष गोतम, राजू  भदौरिया, शेख अलीम, साक्षी शुक्ला, अमित पटेल, अमन बजाज, गिरधर नागर, सच सलूजा, रीता डांगरे, रीना बोरासी, जौहर मानपुर वाला, संजय बाकलीवाल आदि उपस्थित थे।


MP Congress कमलनाथ के साथ नहीं लगाया जी पटवारी ने कहा मेरा कोई उम्मीदवार नहीं MP News अजब-गजब राजनीति did not engage with Kamal Nath I do not have any candidate strange politics एमपी न्यूज मप्र कांग्रेस
Advertisment