ग्वालियर में पूर्व मंत्री पवैया का कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री की भेंट पर बड़ा हमला, बोले- लगा सोने की खाल ओढ़कर मामा मारीच आया 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में पूर्व मंत्री पवैया का कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री की भेंट पर बड़ा हमला, बोले- लगा सोने की खाल ओढ़कर मामा मारीच आया 

देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी के वरिष्ठ और फायर ब्रांड नेता तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने और धीरेंद्र कृष्ण कुमार शास्त्री से मुलाकात करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुलाकात की तुलना सोने के मृग मारीच से की है। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक रह चुके हैं। पवैया ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेसी नेता जब साधु संतों के पास जाते हैं तो लगता  हैं कि सोने की खाल उड़कर कोई मृग मारीच आया है। क्योंकि अब चुनाव आ गया है इसलिए कांग्रेसी हिंदू बनने का अभिनय कर रहे हैं।



पुलवामा मामले में कांग्रेस की कड़ी आलोचना की 



आज पुलवामा हमले की बरसी है पर दिग्विजय सिंह के बयान की उन्होंने बगैर नाम लिए कड़ी आलोचना की। पूर्व मंत्री पवैया ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की 100 गलतियों को देश माफ कर देता है परन्तु उसने शहीदों के प्रति अगर अपमान की भाषा बोली है तो ऐसी राजनीतिक पार्टी को जनता ने सदैव कूड़ेदान में फेंक दिया है। यह सारे देश का बंटवारा करने वाले और पाखंड करने वाले लोग अपने शहीदों के खून का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं। ये हिंदुस्तान को जोड़ने वाले लोग हो सकते हैं क्या? यह भारतीय राजनीति के नाम पर शर्म है।



यह खबर भी पढ़ें






सिंधिया के घर आने को लेकर कही ये बात



उधर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की घर पहुंचे। सिंधिया ने उनके घर पहुंचकर उनकी चाची के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उसके बाद केंद्रीय मंत्री  सिंधिया, जयभान सिंह पवैया और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की एक बंद कमरे में मुलाकात हुई। 10 मिनट मुलाकात होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये। इसको लेकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि चाची जी के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आवास पर आए थे और एक औपचारिक संवेदना और भावात्मकता से जुड़ी मुलाकात होती है ऐसी ही यह मुलाकात रही।



वीडियो देखें- 




मुलाकात ग्वालियर में पूर्व मंत्री पवैया big attack meeting in Gwalior Former Minister Pawaiya MP News कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री Kamal Nath-Dhirendra Shastri एमपी न्यूज बड़ा हमला
Advertisment