मध्यप्रदेश: बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरे करने गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा। 7 अगस्त को एमपी के श्योपुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों की जायजा लेने गए नरेंद्र सिंह तोमर को आम जनता ने घेर लिया। इतना ही नहीं मंत्री पर गुस्सा निकालते हुए लोगों ने उनकी कार पर कीचड़ तक फेंकी ।
मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए लोग
दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचे। मंत्री यहां पर अपनी कार से इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे लेकिन जैसे ही वो यहां के गणेश बाजार में पहुंचे, महिलाएं और पुरुष गुस्से में आ गए। विरोध में लोग मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ भी फेंक दिया।
तोमर को दूसरी गाड़ी से भेजा
श्योपुर के खरीदी बाजार में प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। एक व्यक्ति तो नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी के आगे लेट गया। पुलिस ने उसे हटाया लेकिन जब विरोध शांत नहीं हुआ, तो मंत्री को दूसरी गाड़ी से वापस कलेक्ट्रेट भेजा गया।