पीएम मोदी की ऑफीशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीरा बा के नाम, जीवन में संघर्ष मिले या हर्ष, आपकी कमी हमेशा रहेगी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पीएम मोदी की ऑफीशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीरा बा के नाम, जीवन में संघर्ष मिले या हर्ष, आपकी कमी हमेशा रहेगी

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट में मां हीराबेन मोदी को समर्पित एक सेक्शन बनाया गया है। इस सेक्शन में हीरा बा के जीवन से जुड़ी यादें, उनके फोटो और वीडियो के साथ-साथ उनकी दी गई सीखों को शामिल रखा गया है। इस सेक्शन में 4 अलग-अलग पार्टीशन हैं। इनमें से एक में हीरा बा का सार्वजनिक जीवन, उनके निधन पर दुनिया भर के नेताओं के शोक संदेश और मातृत्व को सेलिब्रेट करने के लिए टेंपलेट बनाया गया है। बीते साल 30 दिसंबर को शतायु हीरा बा का देहावसान हो गया था, अब जाकर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए यह माइक्रोसाइट लॉन्च की गई है। 



शुरूआत वीडियो के साथ




इस सेक्शन की शुरूआत में एक वीडियो है, जिसमें हीराबा के लिए पीएम मोदी के जज्बात को बखूबी ढंग से पेश किया गया है। वीडियो में पीएम मोदी के बचपन से लेकर उनकी मां के निधन तक का समय दिखाया गया है। वीडियो के अंत में पीएम मोदी ने अपनी आवाज दी है। जिसमें कहा गया है कि ‘ पूज्य मां, आज आप नहीं रहे, फिर भी आपके दिए संस्कार मेरे मनो-मस्तिष्क पर आपके दो हाथों की तरह फैले हैं, जो मुझे शक्ति, शिक्षा देते हैं। नमन करना, माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना, हाथ थामना, दीया जलाना, चरणस्पर्श करके मेरी अंगुलियों के छोर से आपकी ऊर्जा का मेरी नस-नस तक पहुंचना, ये चंद स्मृतियां मेरे और आपके बीच का अब नया पुल हैं मां। तुमसे मिलने का ये नया सेतु है मां, अब इसी पर टहला करूंगा। जब कभी जीवन में संघर्ष या हर्ष मिले, आगे कहीं भी रहूंगा, आपकी कमी हमेशा रहेगी।’




  • यह भी पढ़ें 


  • मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर सीएम शिवराज, पत्नी संग नंगे पैर की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा



  • माइक्रोसाइट में 4 वर्ग बनाए गए हैं। पहले वर्ग में हीरा बा के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो हैं। उनकी कही बातें शामिल हैं। दूसरे वर्ग में नेशन रिमेंबर्स में उनके निधन की टेलीविजन कवरेज, प्रिंट और डिजिटल कवरेज को जगह दी गई है। साथ ही ट्विटर और नमो एप पर आए शोक संदेशों और श्रद्धांजली को शामिल किया गया है। 



    तीसरे वर्ग में वर्ल्ड लीडर्स कंडोल को शामिल किया गया है जिसमें हीरा बा के निधन पर दुनिया भर के नेताओं की ओर से आए शोक संदेशों को रखा गया है। वहीं आखिरी वर्ग में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीरों के चार टेंपलेट शामिल किए गए हैं। लोगों के पास यह विकल्प रहेगा कि वे किसी भी तस्वीर पर अपना संदेश लिखकर उसे पोस्ट कर सकेंगे। संदेश को वेबसाइट में दिखाया जाएगा। 


    हीरा बा से जुड़ी यादें सहेजी माइक्रोसाइट में माँ का सेक्शन वेबसाइट पर हीरा बा saved memories related to Heera Ba Mother's section in microsite Hira Ba on website
    Advertisment<>