खंडवा: मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में अब तक लगभग 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहरीली शराब का धंधा करने वाले यह आरोपी स्प्रिट से बनी शराब को 600 से 400 रुपए में बेचा करते थे।
इंदौर से मंगवाते थे ब्रांडेड ढक्कन, बोतल रैपर और होलोग्राम
बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब का धंधा करने वाले मास्टरमाइंड इंदौर से रॉयल स्टैग और ब्लेंडर प्राइड के ढक्कन, बोतल, रैपर और होलोग्राम खरगोन मंगाते थे। इन बोतलों में जहरीली स्प्रिट से बनी शराब भरकर 600 से 900 रुपए में बचे देते थे। जहरीली शराब पीने से खरगोन के दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।
ये हैं इस मामले के मास्टरमाइंड
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हे इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने कालका प्रसाद निवासी मोरगढ़ी (थाना मांधाता), लक्की जायसवाल और राेहित प्रजापत को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड कालका इंदौर से सामान मंगाकर शराब तैयार करता था और खरगोन-खंडवा के सप्लायर को शराब बेचता था।