ग्वालियर में पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा, वारदात का तरीका सुनकर चौंक पड़े अफसर, 6 बाइक बरामद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा, वारदात का तरीका सुनकर चौंक पड़े अफसर, 6 बाइक बरामद

देव श्रीमाली, GWALIOR. वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर वाहन चोरों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी के आधा दर्जन से अधिक वाहन भी बरामद किए हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर चोरी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि पुलिस इस पूरे नेटवर्क तक पहुंच सके। यह वाहन चोर शहर से गाड़ियां चोरी कर इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते हैं। चोरों ने पुलिस को वाहन चोरी करने से लेकर इनके बेचने तक की कहानी सुनाई तो पुलिस अफसर भी चौंक पड़े।



बाहर से ग्वालियर आते है गाड़ी चुराने 



एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार सूचना मिली थी कि थाटीपुर इलाके में 2 चोर सक्रिय हैं। यह लोग बाहर से आते हैं और वाहन चोरी कर ले जाते हैं। एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम और थाटीपुर थाना पुलिस ने इन वाहन चोरों की घेराबंदी शुरू कर दी। थाटीपुर चौराहे के पास से इन्हें पकड़ लिया गया। 



यह खबर भी पढ़ें






ये चोरी की गाड़ी महज पांच से 10000 रुपए में बेचते थे



इन्हें पकड़कर जब पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में चोरों ने बताया कि  वे लोग भिंड के रहने वाले हैं। गाड़ी चोरी करने के लिए शहर में आते हैं और गाड़ी चोरी कर पहले पार्किंग में खड़ी करते हैं, फिर कुछ दिन बाद आकर गाड़ी ले जाते हैं और इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं। महज पांच से 10000 रुपए में यह चोरी गाड़ी बेचते थे। 



अब तक छह बाइक बरामद



दंडोतिया के अनुसार पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पहले तो पहले तो उन्होंने ऐरफ एक ही गाड़ी चोरी करने के बारे बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने 6 गाड़ियां चोरी करना कबूल किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सभी 6 गाड़ियां भी बरामद कर ली। पकड़े गए चोरों के नाम अंकित रजक पर अर्जुन गुप्ता है। चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का भी प्रयास किया जा रहा है।


MP News एमपी न्यूज Gwalior Police ग्वालियर पुलिस vehicle thieves caught new method of vehicle theft 6 bikes recovered वाहन चोरों को पकड़ा वाहन चोरी का नया तरीका 6 बाइक बरामद