/sootr/media/post_banners/aab14b6def50e0ebb57bacf53ff089744ebef2a6b99a16290ba9e282329af1f2.jpeg)
BETUL. बैतूल जिले के बोरदेही में जालसाजी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर 8 से 10 लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बुधवार रात हमले में एसआई का सिर फूट गया। 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है।
आरोपी मिथुन को ट्रैक्टर फाइनेंस के मामले में पकड़ने गए थे
बोरदही थाना क्षेत्र के मांडई गांव निवासी मिथुन के खिलाफ ट्रैक्टर फाइनेंस में जालसाजी का अपराध है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि हमारे बोरदही टीआई मुकेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मांडई गांव आरोपी मिथुन को ट्रैक्टर फाइनेंस के एक मामले में पकड़ने गए थे। इसी दौरान मिथुन और उसके भाई और परिवार अन्य सदस्यों ने मिलकर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के हमले में एसआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया है व अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
यह खबर भी पढ़ें
सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है
पुलिस टीम पर हुए इस हमले में एएसआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया और टीआई सहित दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को रात में ही मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में आरक्षक कन्हैया रघुवंशी की शिकायत पर बोरदेही थाना में आरोपी अरुण मगरदे, अशोक मगरदे, सोनू मगरदे, संतोष मगरदे, मिथुन मगरदे, अन्नु मगरदे, सिट्टी मगरदे के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 333, 307, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मांडई पहुंचा जिले का पुलिस बल
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी आज सुबह मुलताई पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से चर्चा की और घटना की जानकारी प्राप्त की। एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात की है। बताया जाता है कि जिले के अन्य थानों और पुलिस लाइन से भी बल मांडई भेजा गया है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।