New Update
/sootr/media/post_banners/e1cd4c7c1a572477584d6536eb564c51e90c9b172fc81dbf44fe166c4ae8a6c6.jpg)
सूत्रधार में देखिए कि उमा भारती के पत्थर कांड के बाद कैसे एमपी की सियासत गर्माई। क्या ये उमा का राजनीतिक स्टंट है या फिर वो एमपी में वाकई शराबबंदी करवाना चाहती हैं। उमा के इस कदम की हर पहलु से पड़ताल। वहीं, दूसरी स्टोरी में देखिए कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म और एमपी में चुनाव की तैयारियां शुरू। सरकार ने किसानों के कर्ज का ब्याज और कोरोना काल का बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने कहा कि पूरी हो तो मानें। तीसरी रिपोर्ट में देखिए कि विधायकों की विधायक निधि होगी 3 करोड़ रुपए होगी। द सूत्र बताएगा कैसे रखें आप अपने विधायक की निधि पर नजर....