मेघालय और नगालैंड में मतदान संपन्न, चुनावी सेनाएं लौटीं अपने शिविर में, एग्जिट पोल हुए जारी, देखिए इस बार किसकी बारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मेघालय और नगालैंड में मतदान संपन्न, चुनावी सेनाएं लौटीं अपने शिविर में, एग्जिट पोल हुए जारी, देखिए इस बार किसकी बारी

New Delhi. पूर्वोत्तर के दो राज्यों नगालैंड और मेघालय में ईव्हीएम की अंतिम बटन दबने के साथ ही मतदान संपन्न हो चुका है। राजनैतिक दलों के चुनावी रथ और सेनाएं दोनों अपने-अपने शिविरों में लौट चुके हैं। अब बारी है मतगणना की जो 2 मार्च की सुबह से शुरू हो जाएगी। इससे पहले 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान हो चुका है। सोमवार शाम तीनों राज्यों के एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो गए। 



अबकी बारी, किसकी पारी




सोमवार शाम ईव्हीएम की बटन ने जैसे ही आखिरी बार अपना हूटर बजाया वैसे ही अपने-अपने एग्जिट पोल तैयार कर बैठे विभिन्न संस्थाओं और एजेंसी ने एग्जिट पोल के रुझान और आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए। 



नगालैंड में किसका जोर बता रहे एग्जिट पोल



जी न्यूज और मैट्रिज का एग्जिट पोल बता रहा है कि नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहा है। जीन्यूज मैट्रिज का एग्जिट पोल कह रहा है कि भगवा ब्रिगेड की युति को यहां 35 से 43 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस 1 से 3 सीटों पर रह सकती है। उधर इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का गणित कह रहा है कि नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन 38-48 सीटों पर जीत सकता है। कांग्रेस 1 से 2 सीटों पर सिमट रही है। दोनों एग्जिट पोल एनपीएफ को 2 से 5 और 3 से 8 सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • MP-CG में होने हैं चुनाव, क्या है जनता का मूड, सत्ताधारी और विपक्ष में कौन मारेगा बाजी, कल से हर 15 दिन में बताएंगे हमारे एक्सपर्ट



  • वोटिंग परसेंट की बात की जाए तो बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन 49 फीसद वोट हासिल करता दिखाई दे रहा है। उधर टाइम्स नाउ ईटीजी का एग्जिट पोल भी बीजेपी-एनडीपीपी की प्रचंड जीत का दावा कर रहा है। यह एग्जिट पोल गठबंधन को 39-49 सीटें मिलने का दावा कर रहा है। जन की बात के एग्जिट पोल की बात की जाए तो इनका एग्जिट पोल बीजेपी एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 45 सीटें मिलती दिखा रहा है। खास बात यह है कि इनका एग्जिट पोल कह रहा है कि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल रही है। 




    त्रिपुरा कहे चलो फिर पलटाई



    त्रिपुरा के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल यहां फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहा है। 60 सीटों वाले त्रिपुरा में इनका दावा है कि बीजेपी 36 से 45 सीटें ला रही है। वहीं टिपरा मोथा को 9 से 16 सीटें मिलना दिखाया जा रहा है। तीसरे नंबर पर लेफ्ट को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। उधर जी न्यूज मैट्रिज भी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहा है हालांकि इनका एग्जिट पोल बीजेपी को 29 से 36 सीटें मिलती दिखा रहा है। 



    एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी 45 फीसद वोट हासिल करने में कामयाब होती दिखाई दे रही है। जबकि टिपरा मोथा 20 फीसदी वोट हासिल करता दिख रहा है। लेफ्ट और कांग्रेस की युति यहां 32 फीसदी वोट हासिल करती दिखाई जा रही है। उधर टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल यहां बीजेपी को कमजोर बता रहा है उनका अनुमान है कि बीजेपी 21-27 सीटें हासिल कर पाएगी जबकि लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन 18-24 सीटें जीतता दिखाया जा रहा है। जन की बात के एग्जिट पोल पर नजर डाली जाए तो बीजेपी को 29-40 सीटें दिलवा रहे हैं और लेफ्ट को 9 से 16 सीटों पर सिमटा बताया जा रहा है। 



    मेघालय में गरजेंगे एनपीपी के मेघ




    मेघालय की बात की जाए तो जी न्यूज-मैट्रिज का एग्जिट पोल एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिलने की बात कह रहा है वहीं बीजेपी को यहां से 6 से 11 सीटों पर कामयाबी मिलने की संभावना जता रहा है। टीएमसी के खाते में 8 से 13 सीटें जाने का दावा है तो कांग्रेस को 3 से 6 सीटों का गणित बैठाया जा रहा है। उधर इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की भविष्यवाणी कह रही है कि मेघायल में एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 और टीएमसी को 16 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। वोटिंग परसेंट की बात की जाए तो एग्जिट पोल यहां एनपीपी को 29 फीसद वोट दिला रहा है। कांग्रेस को 19, बीजेपी को 14 और टीएमसी को 16 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है। उधर जन की बात के एग्जिट पोल ने यहां एनपीपी को कमजोर बताया है, उसे 11 से 16 सीट मिलती दिखाई हैं, बीजेपी को 3 से 7, कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। 

     


    3 states Exit poll meghalaya Exit poll Tripura Exit poll एग्जिट पोल हुए जारी देखिए इस बार किसकी बारी