जबलपुर में EOW की जांच में घिरे AE और सबइंजीनियर की पदस्थापना निरस्त, अपर आयुक्त से दो दिन में मांगा जवाब

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में EOW की जांच में घिरे AE और सबइंजीनियर की पदस्थापना निरस्त, अपर आयुक्त से दो दिन में मांगा जवाब

Jabalpur. जबलपुर में कलेक्टर से मिली फटकार के बाद प्रभारी निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा ने सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला और सब इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की पदस्थापना निरस्त कर दी हैं। साथ ही बिना सक्षम स्वीकृति के पदस्थापना का आदेश जारी करने वाले अपर आयुक्त आर पी मिश्रा शोकाज नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। इस कार्रवाई से नगर निगम में हड़कंप मचा गया है। 



अपर आयुक्त को लगाई थी फटकार



बता दें कि अपर आयुक्त आरपी मिश्रा ने 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू की जांच में फंसे सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला की उद्यान विभाग में प्रभारी कार्यपालन यंत्री के रूप में और सब इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की कॉलोनी सेल में पदस्थापना के आदेश जारी किए थे। इसी मामले को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अपर आयुक्त मिश्रा को फटकार लगाई थी। कलेक्टर ने साफ-साफ अपर आयुक्त से पूछा था कि उन्होंने किस हैसियत से पदस्थापना का आदेश जारी किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? जांच रिपोर्ट भी होगी याचिका का हिस्सा



  • तत्काल हुई कार्रवाई 



    कलेक्टर की इस फटकार के बाद प्रभारी निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा ने आदेश जारी किया जिसमें उल्लेख है कि सहायक यंत्री और सब इंजीनियर का पदस्थापना आदेश बिना सक्षम स्वीकृति के किया गया है, इसलिए पदस्थापना तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है। इधर दो दिन में अपर आयुक्त आरपी मिश्रा को शोकाज नोटिस का स्पष्टीकरण देना होगा। इस कार्रवाई की निगम के हल्कों में कई चर्चाएं होती रहीं। 




    दरअसल ईओडब्ल्यू ने सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद 7 दिसंबर को उनका तबादला भिंड जिले में कर दिया गया। हाईकोर्ट ने 3 फरवरी को उनके ट्रांसफर पर रोक लगा दी। 7 फरवरी को उन्हें उद्यान विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री का प्रभार दे दिया गया। इसी तरह सबइंजीनियर सत्येंद्र दुबे का तबादला चुरहट हुआ था लेकिन वे रिलीव नहीं हुए। उन्हें फिर से कॉलोनी सेल में पदस्थ कर दिया गया था। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ AE stuck in EOW investigation posting canceled Collector reprimanded show cause notice to Additional Commissioner EOW जाँच में फंसे AE की पोस्टिंग निरस्त कलेक्टर ने लगायी थी फटकार अपर आयुक्त को शोकाज नोटिस