परीक्षा में अव्यवस्था: MPPSC प्रीलिम्स में बिजली गुल, छात्रों ने कैंडल लाइट में दी परीक्षा

author-image
एडिट
New Update
परीक्षा में अव्यवस्था: MPPSC प्रीलिम्स में बिजली गुल, छात्रों ने कैंडल लाइट में दी परीक्षा

भोपाल: 25 जुलाई को कोरोना महामारी के बीच आयोजित की गई मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। राजधानी भोपाल के 72 सेंटर्स पर आयोजित हुई इस परीक्षा में कई जगहों पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां के एक सेंटर पर प्रशासन की पोल तब खुली जब बीच परीक्षा में ही सेंटर पर बत्ती गुल हो गई।

कैंडल लाइट में स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

कोरोना काल में आयोजित हुई इस सबसे बड़ी परीक्षा में राजधानी के गवर्मेंट पीजी भेल कॉलेज में एग्जाम के बीच में ही अचानक बजिली गुल हो गई। इसके बाद कॉलेज ने तुरंत ही इन्वर्टर शुरू किया। पर इन्वर्टर पर कुछ ही समय काम किया और परीक्षा खत्म होने में वक्त रहते डाउन हो गया। इस कारण छात्रों को टेबल पर मोमबत्ती लगाई गई, जिसके लाइट में उन्होंने परीक्षा दी।

कॉलेज ने बताई भेल प्रबंधन की गलती

परीक्षा में छात्रों को हुई इस परेशानी के लिए गवर्नमेंट पीजी काॅलेज भेल के केंद्र अधीक्षक डॉ. मथुरा प्रसाद ने भेल प्रबंधन की ही गलती बताई। उन्होंने कहा कि हमने परीक्षा से पहले ही भेल प्रबंधन और बिजली कंपनी को परीक्षा को लेकर बिजली आपूर्ति निरंतर रखने के लिए कहा था, फिर भी परीक्षा के बीच 3.30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई, हालांकि कॉलेज का इन्वर्टर शुरू हो गया।

MP MPPSC TheSootr Prelims mppsc exam2021 inverter down electricity down