इंदौर में पूजा के साथ मेट्रो ट्रेन की पटरियां बिछाने का काम शुरू, 23 सितंबर को ट्रायल की तैयारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में पूजा के साथ मेट्रो ट्रेन की पटरियां बिछाने का काम शुरू, 23 सितंबर को ट्रायल की तैयारी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में आखिरकार मेट्रो ट्रेन को पटरी पर लाने के काम में तेजी आ गई है। बुधवार को इंदौर मेट्रो ट्रेन के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर पर रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने विधि-विधान के साथ इस काम की शुरुआत की। जमीन से करीब 40 फीट ऊपर बने वायडक्ट में पटरियां बिछाने का काम शुरू हुआ है। क्रेन की सहायता से पटरियों को पहले ऊपर ले जाया जाता है और एक विशेष वेल्डिंग मशीन से इन्हें आपस में वेल्ड किया जाता है।





'तेजी से चल रहा मेट्रो का काम'





सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है और पटरियां बिछाने की शुरुआत हो गई है। मेट्रो की इन पटरियों को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है और ये रेलवे लाइन से काफी अलग तकनीक पर बिछाई जा रही है। इस मौके पर इंदौर मेट्रो के महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी, एमपीएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, जनरल कंसलटेंट और मेट्रो निर्माण में जुटी अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।





इस दिन होगा मेट्रो का ट्रायल





उधर मेट्रो के ट्रायल रन की तारीख तय हो गई। इंदौर में 23 सितंबर को मेट्रो अपना पहला कदम चलेगी अर्थात इसी दिन ट्रायल रन होगा। इसके लिए अब निर्माण कार्य को और तेज गति से करने की कवायद की जा रही है। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के हिस्से में मेट्रो के पिलर के ऊपर बनाए गए बाय डक्ट पर रेल की पटरी बिछाने का काम शुरू हो चुका है। सबसे पहले मेट्रो स्टेशन सुपर कारिडोर (एससी) 5 स्टेशन और एससी 4 स्टेशन के बीच में ओवरहेड पिलर पर बने बाय डक्ट पर पटरियां बिछाई जाएंगी। इसके लिए 18-18 मीटर की पटरियों को वेल्डिंग कर 500 मीटर का रेल पैनल बनाने का काम किया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन एससी 2 और एससी 3 के बीच भी पटरियों की वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा है।





अभी तक ये सामग्री भी आ चुकी है







  • 900 मीट्रिक टन बायडक्ट वाली पटरियां (1080 एचएच ग्रेड) वाली आ गई हैं।



  • 500 मीट्रिक टन डिपो वाली पटरियां (880 ग्रेड) वाली आ चुकी हैं।


  • 6500 स्लीपर डिपो में ट्रैक के पूर्व बिछाने के लिए आए हैं।


  • 800 मीटर का टेस्ट ट्रैक डिपो में तैयार किया गया है।






  • मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर ने किया निरीक्षण





    मंगलवार को मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर अजय शर्मा ने कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी नगर डिपो में चल रहे कार्य की प्रगति देखी। गांधी नगर के स्टेशन के अलावा एससी 6, 5 और 3 मेट्रो स्टेशन पर चल रहे कार्यों, ट्रांसफार्मर, टेक्निकल रूम सहित अन्य निर्माण कार्यों का मुआयना किया। इसके अलावा उन्होंने मेट्रो के निर्माण कार्य में जुटे सभी कॉन्ट्रैक्टर के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ कंसल्टेंट की टीम भी रही। बैठक में मेट्रो के किस कार्य को किस क्रमबद्ध ढंग से किया जाना है, इस पर चर्चा की गई।





    ये खबर भी पढ़िए..





    शिवकुमार की आलाकमान को दो टूक; कहा- ''पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे दें, डिप्टी CM पद मंजूर नहीं''





    एयरपोर्ट पर 2 नए एयरोब्रिज हो गए शुरू





    उधर इंदौर एयरपोर्ट पर 2 नए एयरोब्रिज का लोकार्पण भी सांसद शंकर लालवानी ने किया। नए एयरोब्रिज की कुल लागत 9 करोड़ रुपए है। इंदौर में अब 5 एयरोब्रिज की सुविधा हो गई है। इससे यात्रियों को भी लाभ होगा और समय बचेगा।



    MP Shankar Lalwani सांसद शंकर लालवानी Metro train project in Indore Metro train work in Indore speeded up Metro trial on September 23 इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट इंदौर में मेट्रो ट्रेन के काम में तेजी 23 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल