योगेश राठौर, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2020 को लेकर एक बार फिर उम्मीदवारों का गुस्सा बाहर आया। अप्रैल 2022 में इसकी मैन्स परीक्षा हुई थी लेकिन इसके बाद से ही इसके रिजल्ट के पते नहीं है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवायू) के बैनर तले पीएससी के दफ्तर पहुंचे उम्मीदवार काफी देर तक नारेबाजी करते रहे और फिर वहीं धरने पर बैठ गए। अधिकारियों की समझाइश के बाद वह ज्ञापन देकर लौटे। इनकी मांग है कि इसका रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी किया जाए। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के संयोजक राधे जाट, मनराज सिहं व अन्य उपस्थित थे।
अधिकारियों ने यह दिया जवाब
अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट में चलते एक केस के कारण मामला अभी विचाराधीन है, इस मामले में विधिक सलाह ली जा रही है, वह अभी नहीं आई है, उसके आने के बाद आयोग इस मामले में जल्द फैसला करेगा। अधिकारियों ने कहा कि हमे भी उम्मीदवारों की चिंता है, लेकिन हम कोर्ट की अवमानना नहीं कर सकते और ना ही किसी को कोर्ट में याचिका लगाने सो रोक सकते हैं। ऐसे में सभी विधिक पहलुओं को देखने के बाद ही आयोग इसमें आगे बढ़ सकता है। हम परीक्षा लेने और भर्ती प्रक्रिया करने के लिए ही काम करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
साल 2021 की परीक्षा का टाइमटेबल भी हो जारी
उम्मीदवारों का यह भी कहना है कि आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का संभावित टाइमटेबल 21 मार्च से प्रस्तावित किया हुआ है। लेकिन पूरा टाइमटेबल जारी नहीं हुआ है और इस मैन्स के लिए आगे कोई प्रक्रिया बढ़ती हुई दिख रही है, तो इसमें तेजी लाई जाए। दूसरा यह कि इसी संभावित टाइमटेबल के दौरान मप्र प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा पटवारी की परीक्षा होना है, ऐसे में दोनों परीक्षा क्लैश होंगी, ऐसे में टाइमटेबल इसके अनुसार ही जारी किया जाए, क्योंकि अधिकांश उम्मीदवार उसमें भी शामिल होंगे। आयोग ने इस पर भी विचार करने की बात कही।