हो जाइए सावधान: प्रदेश की R वैल्यू देश भर से ज्यादा, एक्सपर्ट्स भी चिंतित

author-image
एडिट
New Update

हो जाइए सावधान: प्रदेश की R वैल्यू देश भर से ज्यादा, एक्सपर्ट्स भी चिंतित

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच ही मध्यप्रदेश में नया खतरा मंडराने लगा है। एमपी में बढ़ती हुई कोरोना की R वैल्यू ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में R वैल्यू 1.31 % तक पहुंच गई है जो की देश की R वैल्यू दर से ज्यादा है। इस आंकड़े को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने भी चिंता जताई है।

देश की R वैल्यू दर 1.01 %

बताया जा रहा है की एमपी में R वैल्यू नेशनल एवरेज से ज्यादा है. देश भर की आर वैल्यू दर 1.01 % है. इसका सीधा मतलब यह है कि देश भर की तुलना में एमपी में R वैल्यू ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। मामले में महामारी एवं स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया का कहना है कि  देश में एक पॉजिटिव मिलने के पीछे 30 ऐसे संक्रमित होते हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाती। प्रदेश में यह संख्या करीब 80 होने का अनुमान है, इसलिए R वैल्यू बढ़ना चिंता का कारण है।

क्या है R-वैल्यू ?

AIIMS के निदेशक, रणदीप गुलेरिया का कहना है कि R वैल्यू का मतलब यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति आगे और कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। R वैल्यू के बढ़ने का सीधा मतलब यही है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण दूसरों में फैलने की दर बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि R-वैल्यू का .96 से शुरू होकर 1 तक जाना चिंता का कारण है। 

madhyapradesh Coronavirus covid19 r value r value is increasing madhyapradesh thesootr