अवसर: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मैनेजर पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी ,5 दिसंबर तक भरे फॉर्म

author-image
एडिट
New Update
अवसर: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मैनेजर पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी ,5 दिसंबर तक भरे फॉर्म

भोपाल.मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने मैनेजर लेवल (manager level) की पोस्ट (post) की बहाली निकाली। MPMRCL ने 10 पोस्ट के लिए वैकेंसी (vacancy) निकाली है। इसके फॉर्म (form) 5 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। इनमें जनरल मैनेजर (general manager), डेप्यूटी मैनेजर (deputy manager), मैनेजर (manager) और अस्सिटेंट मैनेजर की पोस्ट शामिल हैं। 10 नवंबर से फार्म भरना शुरू होंगे।

अच्छे पैकेज के साथ शुरुआत

जनरल मैनेजर- वेतन 1.20 लाख से 2.80 लाख रुपए तक। अधिकतम उम्र 60 वर्ष। कम से कम 18 साल का अनुभव जरूरी। इंडस्ट्रीयल रिलेशन मैनेजमेंट डिग्री या डिप्लोमा आदि।

डेप्यूटी जनरल मैनेजर- फाइनेंस और प्रोक्योरमेंट पोस्ट के लिए 70 हजार से दो लाख रुपए तक वेतन। फाइनेंस में रेलवे, सेंट्रल या स्टेट गर्वमेंट में काम करने का अनुभव। अन्य शैक्षणिक योग्यताएं भी जरूरी है।

मैनेजर- सिक्युरिटी, लीगल, फाइनेंस एंड अकाउंट की 4 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें 60 हजार से एक लाख 80 हजार रुपए तक का वेतन तय किया गया है। एज लीमिट 40 और 50 साल निर्धारित की गई है। इन पोस्ट से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता जरूरी रहेगा।

अस्सिटेंट मैनेजर- 3 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें फाइनेंस, पीआरओ और एचआर की पोस्ट शामिल हैं। एज लीमिट 40 साल है। वहीं, सैलरी 50 हजार से एक लाख 60 हजार रुपए तक रहेगी। तीनों पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय है। कम से कम 3 साल का अनुभव भी मांगा गया है।

ऐसे करें अप्लाई

MPONLINE के जरिए कैंडिडेट (candidate) फार्म (form) भर सकते हैं। वहीं, वैकेंसी (vacancy) से जुड़ी सारी जानकारी MPMRCL की वेबसाइट www.mpmetrorail.com से ली जा सकती है। आवेदन (application) भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2021 है। जनरल मैनेजर-1, डेप्यूटी जनरल मैनेजर-2, मैनेजर-4, अस्सिटेंट मैनेजर- 3 के लिए नियुक्ति निकाली है।

TheSootr rail cooperation announced 10 vacancy for mpmrcl