दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, मप्र के 6 संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, छग का बढ‍़ेगा तापमान, 15 मई तक लू से राहत

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, मप्र के 6 संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, छग का बढ‍़ेगा तापमान, 15 मई तक लू से राहत

BHOPAL. देश की राजधानी दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में में शुक्रवार 5 मई को मौसम साफ रहा, जिससे लोगों को बेमौसम बारिश से थोड़ी राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का गणित बताता है कि शनिवार 6 मई को कई राज्यों में बिजली गरजने के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली में जहां 11 मई तक मौसम का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं मप्र के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के साथ 2-4 डिगी तक चढ़ता पारा लोगों की परेशानी को बढ़ाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है।





कहीं बूंदाबांदी तो कहीं जोरदार बारिश





भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भी शनिवार (6 मई) को बारिश के आसार है। राजस्थान के नागौर, अजमेर जिलों में और आसपास की जगहों पर बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जोधपुर, पाली जिलों के क्षेत्रों मे भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा 7 मई को अंडमान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और निकोबार और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है। भारत के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है और अगले 5 दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति नहीं है।







— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 5, 2023





बिहार में बढ़ेगा तापमान





भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिहार के कई राज्य में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने 6 मई को उत्तर प्रदेश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि 7 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से देखा जा रहा है। जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्से जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश होगी।





बन रहा नया चक्रवात





मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात जल्द ही बनेगा, जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।  बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। जिसके कारण इस क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनेगा। जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा। साथ ही ये लो प्रेशर एरिया 8 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा, जो 9 मई को साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा।





ये भी पढ़ें...





मध्यप्रदेश में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजनों से बीजेपी को फायदे से ज्यादा नुकसान! समझिए क्या है सियासी गणित!





मप्र के इन संभागों में होगी बारिश





मप्र मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के सभी जिलों के साथ गुना और ग्वालियर जिले में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में तेज हवा चलने के भी आसार हैं। वहीं, जैसे ही बारिश का दौर खत्म होगा, वैसे ही एक बार फिर पारा चढ़ेगा। तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी लोगों को परेशान करेगी। प्रदेश भर के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। शुक्रवार को प्रदेश भर में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।





15 मई तक नहीं चलेगी लू





मौसम विभाग ने बताया कि 7 मई से अगले पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 15 मई तक राज्य में लू चलने की संभावना नहीं है।





छत्तीसगढ़ में चढ़ेगा पारा





छत्तीसगढ़ में शनिवार से मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदेश में बारिश का दौर थम चुका है। अब मौसम खुलने से धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश में 4-5 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रायगढ़ में दर्ज हुआ। इसके अलावा राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।



MP News एमपी न्यूज एमपी का मौसम देश का मौसम Weather of the country weather of Chhattisgarh weather of MP chances of heat wave in May छग का मौसम मई में लू के आसार