भोपाल में दोपहर में तेज धूप के बाद हुई बारिश, ओले भी गिरे; ग्वालियर-जबलपुर में आंधी के साथ बूंदाबांदी; इंदौर और उज्जैन में उमस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में दोपहर में तेज धूप के बाद हुई बारिश, ओले भी गिरे; ग्वालियर-जबलपुर में आंधी के साथ बूंदाबांदी; इंदौर और उज्जैन में उमस

BHOPAL. मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भोपाल में दोपहर तक तेज धूप पड़ रही थी। वहीं 3 बजे के बाद बादल छाए और फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। राजधानी में ओले भी गिरे। ग्वालियर और जबलपुर में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम, रायसेन, सागर और दतिया में दोपहर के बाद बारिश हुई।



इंदौर और उज्जैन में तेज गर्मी



मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, अनूपपुर, ग्वालियर-चंबल, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं इंदौर और उज्जैन में तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। बादल छाने से उमस भी रही।



मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव



मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इस वजह से भोपाल, ग्वालियर-चंबल और सागर समेत दूसरे संभागों में 20 मई तक हल्की बारिश हो सकती है।



मौसम बदलने से पारा भी गिरा



मध्यप्रदेश के कई शहरों में मौसम के करवट लेने से तापमान में भी गिरावट आई है। पारा 1 से 2 डिग्री तक गिरा है। इससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी हो सकती है।



ओंकारेश्वर में तेज बारिश, टीकमगढ़ में पहली बार तापमान 44 डिग्री के पार



सोमवार दोपहर में खंडवा के ओंकारेश्वर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस वजह से नर्मदा नदी में नाव पलट गई। एक ही परिवार के 6 लोग पानी में डूब गए। 4 को सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं 2 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। 1 व्यक्ति लापता है। सोमवार दोपहर में मंदसौर, छतरपुर और श्योपुरकलां में भी हल्की बारिश हुई थी।



ये खबर भी पढ़िए..



नवोदय विद्यालय में निकली विभिन्न पदों डायरेक्ट भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन



सोमवार को सबसे ज्यादा तपा टीकमगढ़



सोमवार को सबसे ज्यादा गर्मी टीकमगढ़ में पड़ी। पहली बार यहां का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं खरगोन का पारा 42 डिग्री पर पहुंच गया। खरगोन पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा तप रहा था। खरगोन का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। कई शहरों के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर का तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इंदौर में तापमान 39.4 डिग्री रहा। मध्यप्रदेश में खजुराहो और दमोह में सबसे ज्यादा तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं नौगांव, सागर, गुना, उमरिया, मंडला, सीधी, रीवा, सतना, खंडवा और सिवनी में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।


Weather changed in Madhya Pradesh rain in Bhopal hailstorm in Bhopal storm in Gwalior and Jabalpur scorching heat in Indore and Ujjain मध्यप्रदेश में मौसम बदला भोपाल में बारिश भोपाल में गिरे ओले ग्वालियर और जबलपुर में आंधी इंदौर और उज्जैन में तेज गर्मी