BHOPAL. देश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी पड़ने लगती है। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। IMD द्वारा जारी नए आंकड़ा के अनुसार गुरुवार (18 मई) को दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। राजस्थान, दिल्ली, बिहार में बारिश हो सकती है। वहीं, मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी-तूफान के कारण 11 जिलों में बारिश हो रही है। वहीं इसके थमने के 3-4 दिनों के अंदर 2 नए सिस्टम एक्टिवेट होंगे, जो मप्र के कई जिलों में जोरदार बारिश का कारण बनेगा।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 17, 2023
आंधी-बारिश के साथ नौतपा की होगी शुरुआत
मप्र में 23 मई से दो और नए सिस्टम एक्टिवेट हो रहे हैं। जो नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ करेंगे। गुरुवार 18 मई को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, सागर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा। जो प्रदेश के कई जिलों में बारिश कराएगा।
देश के राज्यों में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के करनाल, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, रेवाड़ी में बारिश का अनुमान है। राजस्थान में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें...
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
यूपी में भी मौसम लगातार करवट ले रहा है। यूपी के आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। तो वहीं, नोएडा और उसके आस पास के इलाकों में बारिश के आसार है। असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कर्नाटक, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। बिहार में भी गुरुवार (18 मई) को तेज बारिश का अनुमान है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में बदला रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर बाद बादल छाने का अनुमान है। इससे हल्की बारिश हो सकती है। शाम को मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन सुबह से दोपहर तक गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान उमस भी परेशान करेगी। 20 और 21 मई को मौसम के सामान्य रहने का अनुमान है। बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हुई है। इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, उमस का असर बढ़ गया है। आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और हो सकती है।