रायसेन में भाजपा नेता की थाने के पास दबंगई, बाइक खड़ी करने की बाद पर दलित को पीटा, रायफल से फायर भी किया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रायसेन में भाजपा नेता की थाने के पास दबंगई, बाइक खड़ी करने की बाद पर दलित को पीटा, रायफल से फायर भी किया

पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज में एक बीजेपी नेता की दबंगई देखने को मिली। पुलिस थाने से महज 100 फीट से दूर बस स्टैंड चौराहे पर बीजेपी नेता देशराज सिंह तोमर ने एक दलित और उसके चार दोस्तों को सिर्फ इसलिए मारा कि उसने अपनी मोटरसाइकिल उसकी गाड़ी के सामने खड़ी कर दी थी। यहां तक की देशराज ने राइफल से फायर भी किया।



तोमर की  दबंगाई आई सामने



पुलिस थाने से महज 100 फीट से दूर बस स्टैंड चौराहे पर बीजेपी नेता देशराज सिंह तोमर के सामने दलित परिवार के द्वारा मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। इस बात को लेकर भाजपा नेता देशराज सिंह तोमर की दबंगई सामने आई। परिजनों ने दलितों पर लाठी-डंडे चलाने और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं। वहीं खून से लथपथ दलितों को अस्पताल भेजा जहां से सागर रेफर किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा के राज में दलितों को वाहन खड़ा करने की मुश्किल के  साथ जान से खिलवाड़ हो रहा है।



यह खबर भी पढ़ें






जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गोली भी चलाई



मडिया गुसाईं निवासी एक दलित सहित 4 लोगों को बुरी तरह पीटा उसी दौरान  राइफल से पीड़ितों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गोली भी चलाई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।



लाइसेंसी राइफल से लोगों के ऊपर गोली भी चलाई



सोमवार 16 जनवरी दोपहर 2 बजे सुल्तानगंज थाना के समीप बस स्टैंड चौराहा पर देशराज सिंह तोमर ने अपने भाई अरविंद तोमर, पुष्पेंद्र तोमर, आशु तोमर और करीब 6 अन्य गुर्गों से मडिया गुसाईं निवासी दलित नरोत्तम खंगार, धनराजवन, महेशवन, बाबूबन को डंडों से बेरहमी से पीटा। देशराज तोमर के भाई अरविंद तोमर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उक्त लोगो के ऊपर गोली भी चलाई। पास में खड़े पीड़ित के चाचा ने राइफल की नाल को हाथ मारकर ऊपर कर दिया, नहीं तो आज कई बेगुनाह मौत की नींद सो गए होते। 



देशराज तोमर समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया



घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले गई जहां पर घायलों की फरियाद पर पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में भाजपा नेता देशराज तोमर समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। किंतु उसके बाद देशराज तोमर के परिजनों द्वारा पीड़ितों और परिजनों के खिलाप झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया है जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लोग तरह-तरह की कयास लगा रहे हैं। कि भाजपा नेताओं द्वारा दलित एवं गरीबों को दिनदहाड़े चौक चौराहों पर मारपीट की जा रही है और उनके ऊपर झूठे प्रकरण बना रहे हैं। जिससे भाजपा पार्टी की छवि खराब हो रही है।


MP News एमपी न्यूज Dalit beaten up in Raisen BJP leader killed bullied near police station रायसेन में दलित को पीटा भाजपा नेता ने मारा थाने के पास दबंगई