रायसेन में सचिव का प्रभार दिलाने 25 हजार में हुआ सौदा, जिपं के कंप्यूटर ऑपरेटर को 20 हजार लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रायसेन में सचिव का प्रभार दिलाने 25 हजार में हुआ सौदा, जिपं के कंप्यूटर ऑपरेटर को 20 हजार लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

पवन सिलावट,  RAISEN. पंचायत का कार्यभार ग्राम रोजगार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए रायसेन जिला पंचायत में पदस्थ संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 



सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मांगे थे रुपए



आवेदक हरनाम सिंह लोधी ग्राम टेहरी मुरपार तहसील गैरतगंज जिला रायसेन द्वारा 28 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को, शिकायत की थी की उसकी मां श्रीमती प्रभा बाई ग्राम पंचायत टेहरीमुरपार की सरपंच हैं और वह सरपंच प्रतिनिधि का कार्य करता है। उसकी ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होता है। जिस पंचायत में सचिव नहीं होता, वहां नियम अनुसार कार्य ग्राम रोजगार सहायक को दिया जा सकता है। इसी के नियम को देखते हुए हरनाम सिंह लोधी पंचायत का कार्यभार रोजगार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक आशीष श्रीवास्तव से मिलने गया था। लेकिन आशीष श्रीवास्तव ने मिलने के बाद उससे 25 हजार की राशि सचिव का प्रभार दिलाने के एवज में मांगी। शिकायत का सत्यापन करने के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई।



यह खबर भी पढ़ें






जिला पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है आरोपी 



इसी संबंध में पंचायत का कार्यभार ग्राम रोजगार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए जिला पंचायत, सीईओ रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक आशीष श्रीवास्तव ने उसके द्वारा 25 हजार रुपए सचिव का प्रभार दिलाने के एवज में रिश्वत की मांगी गई। 30 दिसंबर सुबह हरनाम सिंह लोधी 20 हजार की रिश्वत देने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचा और उसने 20 हजार आरोपी आशीष श्रीवास्तव को दिए। इसी दौरान लोकायुक्त ने छापा मारकर श्रीवास्तव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उस पर भ्रष्टाचार की धारा-7 और 1988 (संशोधित 2018 ) का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया हैं। आशीष श्रीवास्तव रायसेन जिला पंचायत कार्यालय में ऑपरेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ था।


MP News एमपी न्यूज Lokayukta action in Raisen computer operator of Zip caught bribe of 20 thousand to get the charge of secretary रायसेन में लोकायुक्त कार्रवाई जिपं का कंप्यूटर ऑपरेटर पकड़ा 20 हजार की रिश्वत सचिव का प्रभार दिलाने