रायसेन में शादी समारोह में मामूली विवाद के बाद घर लौट रहे युवक को मारी गोली, गले को चीरकर निकली

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रायसेन में शादी समारोह में मामूली विवाद के बाद घर लौट रहे युवक को मारी गोली, गले को चीरकर निकली

पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन जिले के बेगमगंज में शादी समारोह से लौट रहे युवक को गोली मार दी। युवक को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया। मेजबान शादी गार्डन मुकरबा रोड पर शादी में किसी बात पर तब्बू और जैद में विवाद हो गया तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। इसके बाद तब्बू गोली मारने की धमकी देने लगा तो लोगों ने जैद से कहा कि शादी में मेहमान है विवाद हो जाएगा। तुम घर चले जाओ।



रास्ते में रोककर मार दी गोली



जैद खान घर ना जाकर अपने दोस्त के पास किला चला गया वहां पर रास्ते में आरोपी तब्बू का भाई अजहर मिला। उसने कहा कि तुम्हारा तब्बू से कोई विवाद हुआ है तो उसने कहा हां तब अजहर ने उसे रोक लिया और फोन करके तब्बू आदि को बुला लिया। तब्बू अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया और आते से ही उसे गोली मार दी जो गले में छेद करते हुए पीछे से निकल गई गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया। आरोपी तब्बू खान, अजहर खान और अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच जारी। 



यह खबर भी पढ़ें






आरोपियों की तलाश की जा रही है



थाना प्रभारी राजपाल जादौन रात का मामला है जैद खान को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी, आरोपियों का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शादी समारोह में कोई विवाद हुआ था, जांच जारी है। घायल को उपचार के लिए भेजा गया हैं।




युवक को मारी गोली रायसेन में शादी में विवाद slit his throat MP News Controversy in marriage in Raisen shot a young man एमपी न्यूज गले को चीरकर निकली