जबलपुर की यूनिवर्सिटी शर्मसार: 59 साल के प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर 6 महीने रेप किया

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर की यूनिवर्सिटी शर्मसार: 59 साल के प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर 6 महीने रेप किया

जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgavati university jabalpur)) के 59 साल के प्रोफेसर रवि मिश्रा पर एक पीएचडी छात्रा (PhD scholar) ने दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाया है। 39 साल की रिसर्च स्कॉलर का आरोप है कि प्रोफेसर (Professor) पिछले 6 महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। 16 अगस्त को भी आरोपी ने दुराचार किया। जिसकी शिकायत महिला ने सोमवार देर रात बेलबाग थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीएचडी में फेल करने की धमकी देकर दुराचार

यूनिवर्सिटी (university) के प्रोफेसर रवि मिश्रा (ravi mishra) के अंडर में बायोसाइंस में पीएचडी कर रही 39 साल की अविवाहित छात्रा का आरोप है कि रवि मिश्रा ने पीएचडी में फेल करने की धमकी देकर रेप किया। जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी। लेकिन आरोपी के माफी मांगने और लोकलाज के कारण मैंने शिकायत वापस ले ली थी।  

पीड़िता ने परेशान होकर मामला दर्ज कराया

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोप पिछले 6 महीने से लगातार उसके साथ दुराचार कर रहा था। मैंने अपनी आपबीति अपनी सहेली और अन्य प्रोफेसर को भी सुनाई। सभी ने आरोप की समझाने की कोशिश की। लेकिन आरोपी नहीं माना। 

ठरकी प्रोफेसर पीएचडी स्कॉलर छात्रा raped professor rape women rani durgavati vishwavidhlay द सूत्र University of Jabalpur thesootrnews Rani Durgavati University Jabalpur The Sutra TheSootr The Sootr phd scholar ravi verma