जबलपुर में बरगी डैम के प्रतिबंधित क्षेत्र में हुआ रिसेप्शन, कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी को किया निलंबित, एक अधिकारी को नोटिस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बरगी डैम के प्रतिबंधित क्षेत्र में हुआ रिसेप्शन, कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी को किया निलंबित, एक अधिकारी को नोटिस

Jabalpur. जबलपुर में बरगी बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र में शादी का पंडाल लगवाकर डीजे से लेकर डांस की महफिल सजाए जाने के मामले में अब कार्रवाई हो गई है। संभागायुक्त ने एक्शन लेते हुए पहले तो बांध के अधिकारियों की क्लास लगाई और फिर एक परियोजना अधिकारी को निलंबित किया है। जबकि एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 



बता दें कि बरगी बांध के ऊपर जाना आम आदमी के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित है, इस हिस्से में बकायदा टेंट लगवाकर शादी का रिसेप्शन आयोजित कराया गया था। शाम से लेकर देर रात तक हुए इस आयोजन में काफी धूमधड़ाका भी हुआ। बांध की सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की पूरी खबर थी लेकिन फिर भी सारे नियमों को दरकिनार कर यह आयोजन करने दिया गया। अब रानी अवंति बाई सागर परियोजना के अधिकारी आर एल अहिरवार को सस्पेंड करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, साथ ही इस पार्टी की शिकायत के बाद भी रोक नहीं लगाने के आरोप जिस अधिकारी पर लगे हैं उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में विवाह के पूर्व किया गया जागेश्वरनाथ महादेव को हल्दी का उबटन, वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत



  • बड़ी गफलत के बाद लगा था प्रतिबंध



    बता दें कि करीब 18 साल पहले बांध के इस हिस्से में एक बारूद से भरा ट्रक गुजरा था, इस गंभीर चूक की खबर जब फैली तो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हुई थी। वहीं उस घटना के बाद से बांध के ऊपर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। बांध की सुरक्षा में लगे अधिकारियों का कहना है कि पहली बार उन्होंने बांध के इस हिस्से में इस तरह का आयोजन देखा। टेंट भी ऐसे हिस्से में लगाया गया था जहां किसी भी आदमी का जाना वर्जित है। इस हिस्से में गेट पर खड़े गार्ड्स से अनुमति लेकर ही कोई व्यक्ति अंदर दाखिल हो पाता है। खास तौर पर रात के वक्त इस हिस्से में जाना संभव ही नहीं लेकिन सारे नियमों को ताक पर रखकर ऐसी पार्टी यहां आयोजित कैसे हो गई, यह सबसे बड़ा आश्चर्य का विषय है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Party's case over the dam the commissioner suspended the project officer notice to an officer डैम के ऊपर पार्टी का मामला कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी को किया निलंबित एक अधिकारी को नोटिस