एमपीः जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया खत्म, OBC के खाते में 4 सीटें

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
एमपीः जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया खत्म,  OBC के खाते में 4 सीटें

Bhopal. मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास SC महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है। 8 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं। इनमें इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, रतलाम और देवास शामिल हैं। इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास SC महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इंदौर में दूसरी बार सीट SC महिला के लिए रिजर्व हुई है। पिछली बार की तुलना में आधी सीटें ही ओबीसी वर्ग को आरक्षित हुईं हैं। राजधानी भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव महिला लड़ेगी। 52 जिला पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 8, अनुसूचित जनजाति के लिए 14 सीटें आरक्षित हैं। जबकि OBC के लिए सिर्फ 4 सीटें आरक्षित की गई हैं। 26 जिला पंचायत अनारक्षित वर्ग के खाते में गई है। आरक्षण की प्रक्रिया भोपाल के जल प्रबंधन संस्थान में पंचायती राज विभाग के संचालक आलोक कुमार सिंह ने पूरी कराई। 



यह रही आरक्षण की स्थिति



SC महिला - इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास



SC-खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी



ST-हरदा, जबलपुर, मंडला, सतना, बड़वानी, डिंडौरी, बुरहानपुर



ST महिला-  सिंगरौली, नर्मदापुरम, रीवा, नरसिंहपुर, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर



अनारक्षित महिला- भिंड, निवाड़ी, विदिशा, शहडोल, उमरिया, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, सीधी, उज्जैन, अनूपपुर, टीकमगढ़, भोपाल



अनारक्षित- रायसेन, नीमच, सागर, आगर मालवा, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, राजगढ़, खरगौन, धार, बैतूल, सीहोर, बालाघाट



ओबीसी- गुना, शाजापुर



ओबीसी महिला- दमोह, मंदसौर

 


Bhopal News भोपाल न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज OBC ओबीसी Hindi News हिंदी न्यूज जिला पंचायत Zila Panchayat आरक्षण प्रक्रिया Reservation Process