इंदौर में रिटा. डॉक्टर ने किया सुसाइड; C-21 मॉल की चौथी मंजिल की रेलिंग से कूदे, जानिए... किस वजह से उठाया ये कदम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में रिटा. डॉक्टर ने किया सुसाइड; C-21 मॉल की चौथी मंजिल की रेलिंग से कूदे, जानिए... किस वजह से उठाया ये कदम

INDORE. एक रिटायर्ड डॉक्टर ने C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। वे सिर के बल नीचे गिरे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे रीढ़ की हड्‌डी की बीमारी से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



C-21 मॉल के अंदर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर गए थे



डॉक्टर मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह 11 बजे वे बगैर खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। C-21 मॉल के बाहर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर इंतजार करता रहा। इस बीच उसने उन्हें कॉल भी किया तो उन्होंने कहा- थोड़ी देर में आ रहा हूं। बाद में ड्राइवर अंदर गया तो उसे पता चला कि वे चौथी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से उनका एक जूता ही मिला। वह सीधे डीएनएस अस्पताल पहुंचा। परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे।



यह खबर भी पढ़ें






सिक्यूरिटी ने पकड़ने-बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं रुके



मॉल मैनेजमेंट के सलीम खान ने बताया कि दोपहर करीब 3.15 बजे अचानक जोर-जोर से आवाज आने लगी। डॉक्टर चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ चुके थे। उन्हें मॉल की सिक्यूरिटी ने पकड़ने-बचाने की कोशिश की। आवाज देकर उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं रुके। नीचे गिरने के बाद हम उन्हें डीएनएस अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मॉल में वे ड्राइवर के साथ आए थे। मॉल के सलीम खान ने बताया कि उनके मोबाइल पर परिवार के फोन आ रहे थे। तभी हमने उन्हें यहां आने के लिए कहा। उनकी पत्नी भी मौके पर आ गई थीं।



डॉ. सोनी की एक ही बेटी है वह मुंबई में रहती है



डॉ. सोनी के नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद युवती ने उन्हें सीपीआर दिया। वहां मौजूद मॉल कर्मचारी और अन्य लोग भी बचाने की कोशिशें करने लगे। सलीम खान ने बताया कि चौथे माले से गिरने के कारण उनका सिर फट गया था। उन्होंने गिरने के 10 से 12 सेकंड में ही दम तोड़ दिया। डॉ. सोनी की एक ही बेटी है। वह मुंबई में रहती है। जानकारी मिलने के बाद वह परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई। डॉ. सोनी की दो दिन पहले ही MRI की गई थी। वे इलाज के लिए गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे।


MP News एमपी न्यूज Doctor committed suicide in Indore jumped from the fourth floor of C-21 mall know why he took this step spine disease इंदौर में डॉक्टर ने किया सुसाइड C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदे जानें किस वजह से उठाया ये कदम रीढ़ की हड्‌डी की बीमारी