बैतूल पॉलिटेक्निक में रोजगार मेला कल : पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए जॉब के कई अवसर

author-image
एडिट
New Update
बैतूल पॉलिटेक्निक में रोजगार मेला कल : पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए जॉब के कई अवसर

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार, 30 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक में सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक होने वाले पांचवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा । नौकरी के लिए उमीदवारों को अपना सी.वी./रिज्यूम साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के फोन नंबर 07141-238591 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार का अवसर

रोजगार मेले में डियर लाइफ एम्पावर इंडिया कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 30 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए 12 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उमीदवार तक अप्लाई कर सकते हैं। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। वहीं नेचर बायो प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद के लिए 10वीं पास से लेकर 12वीं तक के उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।

मशीन ऑपरेटर के लिए कई पद

5वीं से लेकर 12वीं पास के लिए एसईएल मैन्युफैक्चरिंग मेहतवाड़ा, सीहोर कंपनी में मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए चयन किया जाएगा। वर्धमान फ्रेब्रिक्स बुदनी में भी मशीन ऑपरेटर के 30 पदों के लिए योग्यता 8वीं कक्षा, आईटीआई एवं अधिकतम 12वीं पास उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए 18 से 24 वर्ष आयु तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं। सीपेट भोपाल में मशीन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए 18 से 25 वर्ष के 8वीं से लेकर 12वीं पास उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं । कुलोदय टेक्नोपैक वापी दमन गुजरात में हेल्पर के 50 पदों के लिए 5वीं से लेकर 12वीं के उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं। यशस्वी एकेडमी होशंगाबाद में भी मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए योग्यता 8वीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीई रखी गई है।

TheSootr rojgar mela jobopportunities rojgarmela betulrojgar mela