/sootr/media/post_banners/b004e49b73be4b576f28c191b08cb15088321bb8fa701f19387380b74cfd8161.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास से चोरी गई कई टन रेल पटरियों के मामले में आरपीएफ और विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आरपीएफ ने अपने ही विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसे अदालत से जमानत जरूर मिल गई लेकिन विभाग ने उसे निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर इंजीनियरिंग विभाग के फरार अधिकारी जेपी मीणा की आरपीएफ को तलाश है। अपर सत्र न्यायालय में मीणा की ओर से लगाई गई अग्रिम जमानत की अर्जी भी निरस्त हो चुकी है।
अब तक 5 की हो चुकी गिरफ्तारी
आरपीएफ ने कई टन रेल पटरियों की चोरी के मामले में अब तक ठेकेदार लोकेश उर्फ सोमू श्रीवास्तव, ड्राईवर नईम खान, गैस कटर का काम करने वाले मनोज रजक, मंडीदीप की फाउंड्री के मैनेजर और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने के बाद सबसे पहले ठेकेदार सोमू श्रीवास्तव और ड्राइवर नईम की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद चोरी के इस मामले में तार से तार जुड़ते गए, वहीं आरपीएफ की टीम उस वक्त चकित रह गई जब इस पूरे कांड में रेलवे के अधिकारी जेपी मीणा का नाम सामने आया। चोरी के मामले में नाम उजागर होने के पहले ही मीणा छुट्टी पर जा चुके थे और छुट्टी खत्म होने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा है।
- यह भी पढ़ें
अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
इधर गिरफ्तारी से बचने रेलवे के अधिकारी जेपी मीणा ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था। अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार जैन की अदालत ने मीणा को जमानत देने से इनकार करते हुए जमानत अर्जी निरस्त कर दी। अदालत ने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है और मामला बेहद गंभीर है। मीणा की ओर से जमानत आवेदन में दलील दी गई थी कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर तेरासी लाल, दीपक राय और सीताराम गोंटिया ने दुर्भावनावश उन्हें फंसाया है। अभियोजन पक्ष ने जमानत अर्जी पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि मीणा फरार हैं और लगातार कार्यालय से गैरहाजिर चल रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि आरोपी जानबूझकर जांच में सहयोग नहीं करना चाहता।
इधर आरपीएफ के कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेल पांत चोरी के मामले में सब इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था हालांकि उसे जमानत मिल गई। मामले में जांच जारी है, जिस किसी की भी संलिप्तता पाई जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।