MP स्कूलों के अवकाश: दशहरा में 3 तो दिवाली में 5 दिन की छुट्टी, टीचर और छात्रों पर लागू

author-image
एडिट
New Update
MP स्कूलों के अवकाश: दशहरा में 3 तो दिवाली में 5 दिन की छुट्टी, टीचर और छात्रों पर लागू

भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने 7 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के स्कूलों के अवकाश की तारीख घोषित कर दी है। विभाग ने दशहरा (Dussehra), दीपावली (Diwali), शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों से संबंधित एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, स्टूडेंट्स और शिक्षकों के लिए दशहरा में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन का अवकाश (Holiday) होगा। वहीं, दीपावली के लिए 2 नवंबर 2021 से 6 नवंबर तक की छुट्टियां होगी।

ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश

इसी के साथ विभाग ने शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें विभाग ने बताया कि शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश विधार्थियों के लिए 10 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रहेगा, लेकिन शिक्षकों के लिए 1 मई 2022 से 9 जून 2022 तक रहेगा। 

School Education Department शीतकालीन स्कूल शिक्षा विभाग The Sootr दीपावली Diwali holiday Dussehra holiday दशहरा ग्रीष्मकालीन छुट्टी