सिंधिया का कांग्रेस पर हमला: देवास में बोले- मेरे नाम सुनकर कांग्रेस को खुजली चलती है

author-image
एडिट
New Update
सिंधिया का कांग्रेस पर हमला: देवास में बोले- मेरे नाम सुनकर कांग्रेस को खुजली चलती है

देवास. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) ने मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस (congress) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है। विपक्ष और कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि किसी का भी विकास हो। इसलिए देश की संसद (parliament) को चलने नहीं दे रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मेरे नाम से खुजली चलने लगती है।

प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे- सिंधिया

देवास (dewas) में सिंधिया ने क्षिप्रा (Shipra River) का अभिषेक कर यात्रा शुरू की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है, तरक्की कर रहा है। शिवराज सिंह (shivraj singh chouhan) के नेतृत्व में हर संभव मदद हम प्रदेश में दे रहे हैं। हम प्रधानमंत्री का संदेश देने निकले हैं। उनकी बात हम कोने कोने तक पहुंचाएंगे। 

ऐसा रहेगा सिंधिया की यात्रा का शेड्यूल

सिंधिया की यात्रा 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी और इसी दिन यात्रा शाजापुर (shajapur) पहुंच जाएगी। 18 अगस्त को खरगोन (khargone) पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। 19 अगस्त को सिंधिया इंदौर पहुंचेंगे। 

Shajapur द सूत्र Khargone The Sutra सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा BJP Dewas शिप्रा jan aashirvaad yatra CONGRESS Shivraj Shipra TheSootr सीएम शिवराज thesootrnews The Sootr PM Modi जन आशीर्वाद यात्रा Indore Mp Politics