ग्वालियर के स्कूल में अचानक पहुंचे सिंधिया, बच्चों को पढ़ाई बिरसा मुंडा की जीवनी, बोले- पढ़ना और पढ़ाना मेरा शौक

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर के स्कूल में अचानक पहुंचे सिंधिया, बच्चों को पढ़ाई बिरसा मुंडा की जीवनी, बोले- पढ़ना और पढ़ाना मेरा शौक

देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल ग्वालियर के दौरे पर हैं। बुधवार को वे टोपे वाले मुहल्ला में चल रही सरकार और बीजेपी की विकास यात्रा में पहुंचे। इस दौरान वे अचानक एक सरकारी स्कूल में पहुंच गए और बच्चों से बातचीत करने लगे। इसके बाद उन्होंने शिक्षक की भूमिका संभाली और उन्हें पढ़ाने लगे।



स्वातंत्र्य वीर बिरसा मुंडा की जीवनी पढ़ाई



उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें रोज पूजा करके ध्यान लगाना चाहिए इससे पढ़ा हुआ अच्छे से और पक्के से याद होता है इसके बाद उन्होंने बच्चों को स्वातंत्र्य वीर बिरसा मुंडा की जीवनी पढ़ाई। इसके बाद सिंधिया ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर उनको आशीर्वाद दिया और जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स भी बताए।



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में अचानक सिंधिया के पैरों में गिरी महिला बोली, पति बेरोजगार है घर मे कुछ नही बचा, सिंधिया बोले करेंगे मदद



बच्चे बड़े खुश नजर आए



सिंधिया के अचानक क्लास रूम में आ जाने से पहले तो बच्चे एकदम सहम गए लेकिन बाद एकदम खुश नजर आए । 



सिंधिया बोले- पढ़ना मुझे बहुत अच्छा लगता है



उन्होंने कहा कि  मैं अलग में पढ़ा हूं। मुझे पढ़ना भी अच्छा लगता है और मुझे बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है... मैं तो चाहता हूं कि हर महीने स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाया जाए.... बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Scindia reached Gwalior school education to children biography of Birsa Munda ग्वालियर स्कूल पहुंचे सिंधिया बच्चों को पढ़ाई बिरसा मुंडा की जीवनी