सीहोर में नए साल पर चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे भक्त, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, सुख-समृद्धि की कामना की 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
सीहोर में नए साल पर चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे भक्त, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, सुख-समृद्धि की कामना की 

कवि छोकर. SEHORE. सीहोर के प्रसद्धि स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश गणेश मंदिर में स्थित प्रतिमा का हर दिन रूप बदलता है। यहां उल्टे स्वास्तिक से हर मन्नत पूरी होती है। ये मंदिर सीहोर जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित है। स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश गणेश मंदिर देशभर में अपनी ख्याति और भक्तों की अटूट आस्था को लेकर पहचाना जाता है। नए साल में भगवान गणेश के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे हैं। 1 जनवरी पर भक्तों ने भगवान गणेश  के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की।



publive-image

चिंतामन गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध



राजधानी भोपाल के पास बसे सीहोर जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर बने स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश मंदिर देशभर में अपनी अलग ख्याति है। ये मंदिर भक्तों की अटूट आस्था को लेकर पहचाना जाता है। स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश यानी भगवान गणेश की देश में 4 स्वयं भू-प्रतिमाएं हैं। इनमें से एक रणथंभौर सवाई माधोपुर राजस्थान, दूसरी उज्जैन स्थित अवन्तिका, तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में स्वयंभू श्री सिद्धनाथ गणेश मंदिर में विराजित हैं। 



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...



देश के 4 स्वयंभू प्रतिमाओं में से एक हैं सीहोर के चिंतामन गणेश, यहां उल्टा स्वास्तिक बनाकर मन्नत मांगी जाती है



publive-image



साल भर भक्तों का लगा रहता है तांता



स्वयंभू श्री सिद्धनाथ गणेश मंदिर में साल भर लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं। इतिहासविदों की माने तो करीब मंदिर का जीर्णोद्धार और सभा मंडप का निर्माण बाजीराव पेशवा प्रथम ने करवाया था। शालीवाहन शक, राजा भोज, कृष्ण राय और गौंड राजा नवल शाह समेत कई लोगों ने मंदिर की व्यवस्था में सहयोग किया। नानाजी पेशवा विठूर के समय मंदिर की ख्याति और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हुई।



publive-image



चिंतामन गणेश मंदिर में हर मनन्नत होती है पूरी



मान्यता अनुसार श्रद्धालु भगवान गणेश के सामने अपनी मन्नत के लिए मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और मन्नत पूरी होने के बाद सीधा स्वास्तिक बनाते हैं। पार्वती नदी के कमल पुष्प से बने हैं चिंतामन प्राचीन चिंतामन सिद्ध गणेश को लेकर पौराणिक इतिहास है। इस मंदिर का इतिहास करीब 2 हजार साल पुराना है। युति है कि सम्राट विक्रमादित्य पार्वती नदी से कमल पुष्प के रूप में प्रगट हुए भगवान गणेश को रथ में लेकर जा रहे थे। सुबह होने पर रथ जमीन में धंस गया। रथ में रखा कमल पुष्प गणेश प्रतिमा में परिवर्तित होने लगा। प्रतिमा जमीन में धंसने लगी। बाद में इसी स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया गया। आज भी यह प्रतिमा जमीन में आधी धंसी हुई है।

publive-image


मध्यप्रदेश के सीहोर का गणेश मंदिर MP News new year begins with worship of Lord Ganesha Ganesh Temple Sehore Madhya Pradesh Devotees reached Ganesh Temple of Sehore सीहोर के गणेश मंदिर पहुंचे भक्त famous Swayambhu Shri Chintaman Ganesh Sehore सीहोर में प्रसिद्ध स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश Chintaman Ganesh Temple Sehore सीहोर का चिंतामन गणेश मंदिर