सेंधवा के ट्रक ड्राइवर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपए: एप पर बनाई थी क्रिकेट की 11 ड्रीम टीम:  49 रुपए खर्च में चमकी किस्मत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सेंधवा के ट्रक ड्राइवर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपए: एप पर बनाई थी क्रिकेट की 11 ड्रीम टीम:  49 रुपए खर्च में चमकी किस्मत

BARWANI. ऑनलाइन गेमिंग एप ने एक ट्रक ड्राइवर को करोड़पति बना दिया। युवक ने ड्रीम-11 एप पर आईपीएल के दूसरे मैच में टीम बनाई थी। इसमें उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ। उसने 1.5 करोड़ रुपए जीते हैं। वह अकाउंट में 1.05 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर सकता है। वहीं 30 प्रतिशत (45 लाख) रुपए टैक्स में कट जाएंगे। बड़वानी जिले के सेंधवा के वार्ड 3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन ने बताया कि मैं करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा हूं। कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में मैंने 49 रुपए एंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई। इसमें मुझे पहला स्थान मिला।



कोलकाता-पंजाब के मैच में 11 टीम बनाई थी



शाहबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के मैच में ड्रीम 11 टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस रजा को बनाया था। इसके साथ ही टीम में शिखर धवन, बी राजपक्षा, आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सैम करन, टीम साउथी और आर चाहर भी थे।



फर्स्ट प्राइज की इनामी राशि उसके ड्रीम-11 वॉलेट में आई



शाहबुद्दीन के बताए अनुसार, उसने शनिवार को जीती हुई राशि में से 20 लाख रुपए निकाले। इसमें से 6 लाख रुपए टैक्स के रूप में कटे और 14 लाख रुपए उसके बैंक खाते में आएंगे। जो अभी प्रोसेस में बता रहा है। डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके ड्रीम-11 वॉलेट में आ चुका है।



यह खबर भी पढ़ें






2 साल से ऑनलाइन मोबाइल एप में किस्मत आजमा रहे हैं



शाहबुद्दीन के छोटे भाई अकरम​​​​​​ ने बताया कि भाई करीब 2 साल से इस ऑनलाइन मोबाइल एप के माध्यम से क्रिकेट टीम पर पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कई बार बड़े भाई से इसको लेकर उनकी बहस भी हुई। भाई हर बार उन्हें तसल्ली देते थे कि एक दिन हमारी किस्मत जरूर चमकेगी। रमजान के पाक महीने में खुदा का रहम हुआ है और हम पर रहमत बरसी है।



पहले घर बनाएंगे फिर व्यवसाय करेंगे



शाहबुद्दीन का कहना है कि वह अभी किराए के मकान में रहता है। सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा। इसके बाद कुछ अन्य व्यवसाय करेगा। इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। लोग फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे हैं।



ड्राइवर शाहबुद्दीन के घर में पिता, मां, पत्नी, बच्चे और छोटा भाई हैं



शाहबुद्दीन के परिवार में पिता साबिर शेख, मां, पत्नी, छोटा भाई उसकी पत्नी और बच्चे हैं। पिता और छोटा भाई भी ड्राइवर है। मां, पत्नी और छोटे भाई की पत्नी गृहिणी है। युवक ने बताया कि करीब 20 साल पहले पिता सेंधवा आए थे। घर की माली हालत काफी खराब थी। इसलिए ज्यादा पढ़ाई भी नहीं कर पाए। पिता के साथ ड्राइवरी सीखी और खुद ट्रक चलाने लगे। छोटा भाई अकरम भी ड्राइवर का काम करता हैं।


49 रुपए में चमकी किस्मत एप पर बनाई थी क्रिकेट टीम MP News जीते डेढ़ करोड़ रुपए सेंधवा का ट्रक ड्राइवर luck shone in 49 rupees made a cricket team on the app won 1.5 crore rupees Sendhwa's truck driver एमपी न्यूज