सागर में electricity worker की शर्मनाक act, महिला को semi-naked हालत में अपना deliver goods पड़ा, CM स्तर से action
होम / मध्‍यप्रदेश / सागर में बिजलीकर्मियों की शर्मनाक हरकत, ...

सागर में बिजलीकर्मियों की शर्मनाक हरकत, महिला को अर्धनग्न हालत में अपना सामान छुड़ाना पड़ा; कर्मचारियों पर एक्शन

BP Shrivastava
26,मार्च 2023, (अपडेटेड 26,मार्च 2023 01:07 PM IST)

SAGAR. सागर जिले के देवरी कलां में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मर्यादाएं तार-तार कर दीं। एक बिजली बिल के बकायादार के सूने घर में अनाचक पहुंचकर उसका घरेलू सामान ही ट्रक में लाद लिया। इस दौरान घर की मुखिया बुजुर्ग महिला नहा रही थी। मजबूरन उसे अर्धनग्न हालत में ही बिजली कर्मचारियों से अपना सामान छुड़ाना पड़ा। घटना शनिवार (25 मार्च) की है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की नींद खुली और पूर्व विधायक हर्ष यादव ने इस घटना की निंदा की। मामला, जब सीएम शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में आया तो रविवार (26 मार्च) को आरोपी दो बिजली कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश हुए। इसके अलावा आउटसोर्स के दो कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया।

सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश


घटना की सूचना जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची, तो उन्होेंने तत्काल रविवार (26 मार्च) को कार्रवाई के ​आदेश दिए। जिसके तहत बिजली विभाग के दो लाइनमैनों को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश किए गए। इसके अलावा घटना में शामिल आउटसोर्स के दो कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया। बताते हैैं कि इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर हो गई है। उसे गिरफ्तार ​कर लिया गया है। अब, आरोपी को कोर्ट में पेशकर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

सागर के देवरी कलां तहसील के कौशल किशोर वार्ड में पूर्णा अहिरवार नाम बुजुर्ग महिला रहती है। उसके घर में बिजली का कनेक्शन उसकी बहू रेखा के नाम से है। जिसका बिजली बिल 19473 रुपए बकाया है। बिजली विभाग ने इसके भुगतान के लिए इसी माह 10 मार्च को नोटिस जारी किया था। बिल जमा नहीं करने पर शनिवार (25 मार्च) को देवरी नगर के बिजली कर्मचारी बसूली के लिए उसके घर पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग महिला नहा रही थी। सो, कर्मचारियों ने बसूली के एवज में उसके घर का सामान ट्रक में लाद लिया। इसी दौरान महिला को जब इसकी भनक लगी, तो उसे अर्धनग्न हालत में बिजली कर्मचारियों ने जूझना पड़ा और अपना सामान छुड़ाना पड़ा। इसके लिए महिला को करीब 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ना भी पड़ा। और बाकी सामान भी ट्रक से उतारना पड़ा। हालांकि, इस सब के बाद मोहल्ले के लोगों के विरोध के चलते बिजली कर्मचारियों को वहां से भागना भी पड़ा। इसके बाद मामला, सुर्खियों में आया और पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो देखें- 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media