शिवपुरी में भाई की मौत के बाद भाभी से संबंध बनाना चाहता था देवर, भतीजे ने शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
शिवपुरी में भाई की मौत के बाद भाभी से संबंध बनाना चाहता था देवर, भतीजे ने शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा 

SHIVPURI. शिवपुरी में एक देवर को अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध बनाने की इच्छा रखना भारी पड़ गया, देवर की हिमाकत से नाराज भतीजे ने अपने ही चाचा की निर्मम हत्या कर दी। 18 फरवरी को अमोला पुल के नीचे एक अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद अमोला थाना पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अंधे कत्ल का खुलासा कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में कर दिया है।



गूंगा-बहरा था मृतक, नहीं हुई थी शादी



हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मृतक की पहचान महेश परिहार के रूप में हुई है मृतक महेश ग्राम ररुआ थाना चिनोर जिला ग्वालियर का रहने वाला है। मृतक महेश परिहार गूंगा-बहरा था। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो सकी थी।



विधवा भाभी पर रखता था गंदी नजर



एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया मृतक महेश परिहार के बड़े भाई की मौत के बाद महेश अपनी भाभी को अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता रहता था। मृतक महेश का भतीजा पुष्पेंद्र दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। अपने देवर की गंदी नियत के बारे में महेश की भाभी ने कई बार ने इसकी शिकायत अपने 19 साल के बेटे पुष्पेंद्र से की थी इसी बात से नाराज पुष्पेंद्र अपने चाचा से बदला लेना चाहता था। 



यह खबर भी पढ़ें






दोस्त के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश



पुष्पेंद्र के मन में एक तीर से दो शिकार करने की योजना सूझी थी। पुष्पेंद्र का मानना था कि यदि वह अपने चाचा को जान से खत्म कर देता है तो उसकी मां को महेश से निजात और चाचा के हिस्से में आने वाली जमीन भी उसे मिल जाएगी। अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए पुष्पेंद्र ने अपने सिल्लारपुर गांव की रहने वाली दोस्त धर्मवीर परिहार के साथ मिलकर अपने चाचा महेश की हत्या की साजिश रची थी।



शराब पिलाने के वहाने की हत्या



योजनाबद्ध तरीके से पुष्पेंद्र और धर्मवीर 17 फरवरी की रात महेश को शराब पिलाने का लालच देकर करैरा की कहकर ररुआ गांव से कार में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान भितरवार करेरा के बीच रास्ते में गाड़ी को रोककर गाड़ी में रखे जैक और पाने (टामी) के जरिए महेश के सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पुष्पेंद्र और धर्मवीर ने बोरे में शव और पत्थर बांधकर सिंध नदी में शव को फेंकना चाहा था, लेकिन कीचड़ होने के कारण कार मिट्टी में फंस गई। इसके चलते पुष्पेंद्र और धर्मवीर मृतक महेश का शव अमोला पुल के नीचे सिंध नदी किनारे फेंककर फरार हो गए थे।



ऐसे हुआ अंधे कत्ल का पर्दाफाश 



शव मिलने के बाद शिवपुरी पुलिस लगातार अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी। तमाम तलाशी के बाद पुलिस को सूचना लगी कि घटनास्थल के सबसे पास पेट्रोल पंप पर उसी रात एक युवक केन में पेट्रोल भराने के लिए पहुंचा था। तमाम सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को उक्त पेट्रोल भरवाने वाले युवक का पता नहीं लग सका। इसी दौरान पुलिस को मालूम चला कि उक्त युवक करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर गांव के रहने वाले धर्मवीर परिहार का दोस्त है। पुलिस ने धर्मवीर की गांव पहुचकर पड़ताल की तो धर्मवीर मौके से फरार था, लेकिन पुलिस को पुष्पेंद्र का पता मिल चुका था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र को पकड़कर पूछताछ की तो पुष्पेंद्र ने सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया की मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया है महेश की हत्या में अपने दोस्त का साथ देने वाले धर्मवीर परिहार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


MP News एमपी न्यूज Brother's death in Shivpuri relationship with sister-in-law wanted to make brother-in-law nephew murdered शिवपुरी में भाई की मौत भाभी से संबंध बनाना चाहता था देवर भतीजे ने की हत्या