प्रोडक्शन में कमी: MP में कोवैक्सिन की भारी कमी, लोग हो रहे परेशान

author-image
एडिट
New Update
प्रोडक्शन में कमी: MP में कोवैक्सिन की भारी कमी, लोग हो रहे परेशान

मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। कोवैक्सिन के प्रोडक्शन में कमी होने की वजह से लोगों को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जिन लोगों को कोवैक्सिन का पहला डोज लग चुका है उन्हें दूसरे डोज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कुछ जगह पर तो लोगों को पहला ही डोज मुश्किल से मिल रहा है।

गुजरात और दक्षिण में प्रोडक्शन शुरू नहीं होने से कमी

प्रदेश भर में कोवैक्सिन की कमी को देखते हुए अधिकारीयों का कहना है की गुजरात के अंकलेश्वर और साउथ में वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू होना था। दोनों ही राज्यों में कुछ कारणों की वजह से वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू नहीं हो पाया जिस वजह से अब वैक्सीन की मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

दूसरा डोज लगाना पहली प्रियोरिटी

कोवैक्सिन की सप्लाई को लेकर दिक्कत शुरुआत से ही बनी हुई है। केवल हैदराबाद से हो रहे प्रोडक्शन से देशभर में वैक्सीन की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता है। राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला का इस संबंध में कहना है कि, कोवैक्सिन की कम सप्लाई को देखते हुए दूसरे डोज को प्रियोरिटी में रखा गया है। इसके अलावा, कम समय में गर्भवती को कोवैक्सिन लगाई जा रही है।

Covid-19 Corona TheSootr covaxin shortage mp vaccine shaortage shortage in vaccine production