सीधी में मां-बाप के सामने ही मासूम को उठाकर जंगल में ले गया तेंदुआ, तलाश के दौरान क्षत-विक्षत लाश मिली

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीधी में मां-बाप के सामने ही मासूम को उठाकर जंगल में ले गया तेंदुआ, तलाश के दौरान क्षत-विक्षत लाश मिली

आदर्श गौतम, SIDHI. जिले के पर्यटन वन खंड संजय टाईगर रिजर्व में आए दिन वन्य प्राणियों के द्वारा ग्रामीण जनों को शिकार बनाया जा रहा है। इसके बाद भी संजय टाईगर रिजर्व का अमला वन्य जीवों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से रोंकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है। इस समय आए दिन ग्रामीणजनों और मवेशियों को वन्य जीव अपना शिकार बना रहे हैं। जिले के संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए ने एक मासूम को अपना शिकार बनाया। तेंदुआ बच्चे को उसके मां-बाप के सामने उठाकर ले गया, बाद में उसकी लाश मिली। बीते गुरुवार की शाम तकरीबन 7 बजे ग्राम पंचायत पोड़ी में 7 साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया और बाद में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर दूसरे दिन कल शुक्रवार की सुबह से ही मौके पर संजय टाईगर रिजर्व के अमले के साथ ही पुलिस अमला पहुंचकर कार्यवाही में जुटा हुआ था। 



ऐसे घटी घटना



ये घटना गुरुवार शाम उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे और बच्चा पास ही खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया। परिवार ने बच्चे को जंगल में ढूंढा तो कुछ दूरी पर खून से लथपथ उसका शव मिला जिसे वो बोरे में भरकर घर ले गए। पुलिस को सूचना मिली तो शव को अस्पताल ले जाया गया। 



यह खबर भी पढ़ें






खलिहान में खेल रहे 7 साल के बेटे संतोष को ले गया तेंदुआ



घटना जिले के आदिवासी अंचल कुसमी जनपद की पोड़ी पंचायत की है। गुरुवार को यहां के पौड़ी चनवरीया टोला का रहने वाला किसान विष्णु सिंह परिवार के साथ धान की कटाई कर रहा था। पास ही खलिहान में उनका 7 साल का बेटा संतोष भी खेल रहा था। शाम का वक्त था इसलिए परिवार के लोग बचा हुआ काम जल्दी खत्म कर घर लौटने की तैयारी में थे। तभी तेंदुआ बच्चे को दांतों में दबाकर घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। पिता विष्णु बहादुर सिंह ने बताया कि मैं अपने खलिहान से धान को अपने घर की तरफ रखने जा रहा थाए मेरी पत्नी और बेटी भी काम में हाथ बंटा रही थीं। कुछ देर बाद वो साइड में बैठ गई। मेरे पीछे संतोष खेल रहा थाए अंधेरा होने लगा था। पत्नी ने सोचा कि आग जला दूं ताकि काम के बाद अलाव ताप लेंगे। वो जैसे ही संतोष से दूर गई तो घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्चे को जबड़े में दबा ले गया। हमने शोर मचाया और गांव वालों को बुलाया। हम जंगल की तरफ ढूंढने निकले। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तेंदू के पेड़ के पास बेटे की खून से लथपथ लाश मिली। जिसे बोरे में उठाकर मैं अपने घर तक ले आया।



50 ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे बाद झाड़ियों में मिला बच्चा



ग्रामीण प्रवीण शुक्ला ने बताया कि जैसे ही बच्चे को ले जाते देखा, उसका पिता विष्णु सिंह और परिजन तेंदुए की तरफ भागे लेकिन वो तेज रफ्तार से जंगल में भाग गया। आसपास मौजूद करीब 50 ग्रामीणों की मदद से जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया और करीब एक घंटे बाद झाड़ियों में बच्चे को ढूंढ लिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तेंदुए ने बच्चे की जान ले ली थी। चौकी प्रभारी पौड़ी आईबी सिंह ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली थी, लेकिन हम जब वहां पहुंचे बच्चे की मौत हो गई थी। आज शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। विभाग के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई है। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम पीडित परिजनों से मिलने पोंडी पहुंचे एवं पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने एवं ऐसी घटनाओं को रोंकने के लिए संजय टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।


MP News Sidhi Leopard attack Sidhi the leopard took away the innocent the leopard hunted the child in front of the parents सीधी में तेंदुए का हमला सीधी में मासूम को उठा ले गया तेंदुआ मां-बाप के सामने तेंदुए ने बच्चे का शिकार किया एमपी सीधी न्यूज