सीधी में लालच और डर दिखाकर करा रहे थे आदिवासियों का धर्म परिवर्तन, सिंगरौली-सीधी और यूपी के 4 लोग गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीधी में लालच और डर दिखाकर करा रहे थे आदिवासियों का धर्म परिवर्तन, सिंगरौली-सीधी और यूपी के 4 लोग गिरफ्तार

आदर्श गौतम, SIDHI. बहरी थाना क्षेत्र के नकझर गांव में पंडाल लगाकर लोग धर्म परिवर्तन को लेकर आदिवासी ग्रामीणों को बरगला रहे थे। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को धर्मांतरण से संबंधित डाक्यूमेंट मिले हैं। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



बहरी थाना अंतर्गत नगझर गांव का मामला



मध्य प्रदेश के सीधी जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि नकझर में महिला सशक्तिकरण और कुपोषण सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था। बता दें कि पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। बहरी तहसील के नकझर गांव में शुक्रवार को पंडाल लगाकर धर्मान्तरण करने की खबर ग्रामीणों को लगी थी। जहा ग्रामीणों ने हंगामा कर इसकी जानकारी बहरी थाना प्रभारी को की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से प्रार्थना की फाइल भी बरामद हुई है। 



यह खबर भी पढ़ें






ऐसे दे रहे लालच: मतांतरण के बाद वे बीमार नहीं होंगे



बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली की नकझर में एक सभा लगाई गई थी, जिसमें महिला सशक्तीकरण और कुपोषण का पोस्टर भी लगा था। यहां 150 से अधिक आदिवासियों और ग्रामीणों को यहां बुलाया गया था। पंडाल में कुर्सियां भी लगाईं गई थी और मंच भी बना हुआ था। साथ ही 4 लोग यहां ग्रामीणों को बरगला रहे थे कि मतांतरण के बाद वे बीमार नहीं होंगे, भूत-प्रेत और जादू-टोने से भी बच सकते हैं। कार्यक्रम के बाद प्रार्थना सभा भी हुई थी, लेकिन इसके पहले गांव वालों को इसकी भनक लग गई। पुलिस को मौके से 3 डायरी, कई प्रार्थना के कागज सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सिंगरौली के 2 और सीधी जिले के एक निवासी के साथ 1 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। 



मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी



वही सीधी जिला एडिशनल एसपी अंजू लता ने जानकारी दी कि ग्रामीणों ने ग्राम नकझर में मतांतरण कराने की शिकायत बहरी थाना में की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


MP News एमपी न्यूज मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन Religion change in Madhya Pradesh 4 people arrested pandal had more than 150 villagers लोग गिरफ्तार पंडाल 150 से अधिक ग्रामीणों थे