प्रदेश के हर टाइगर रिजर्व में बनाया जाएगा साइलेंट जोन रूट, NTCA के अधिकारियों को मिले निर्देश, टाइगर सफारी में भी होगा वीकली ऑफ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
प्रदेश के हर टाइगर रिजर्व में बनाया जाएगा साइलेंट जोन रूट, NTCA के अधिकारियों को मिले निर्देश, टाइगर सफारी में भी होगा वीकली ऑफ

Seoni. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख टाइगर रिजर्व में साइलेंट जोन रूट बनाया जाएगा। इसको लेकर बीते दिनों नई दिल्ली में हुई एक मीटिंग में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि एनटीसीए ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही योजना धरातल पर नजर आ जाएगी। यही नहीं प्रदेश के समस्त टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के लिए एक दिन का वीकली ऑफ रखने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सांची विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्ती मामला, जबलपुर हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार समेत अन्य को जारी किया नोटिस, आरक्षण रोस्टर लागू नहीं



  • क्या होगा साइलेंट जोन रूट में?



    साइलेंट जोन रूट बनने के बाद पर्यटकों की सफारी एक तरफ से जाएगी। उसके सामने दूसरी सफारी नहीं आएगी। एनटीसीए का मानना है कि पेंच टाइगर रिजर्व समेत प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की सफारी के दौरान वाहनों के शोरगुल से बाघों को परेशानी हो रही है। ऐसे में इस बैठक में बाघों के लिए अलग से साइलेंट जोन रूट बनाए जाने की बात उठी है। इस विषय पर टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में इस तरह के रूट बनाए जाने की शुरूआत होगी। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई होने की संभावना है। 



    एक दिन रहेगा सफारी का वीकली ऑफ



    टाइगर रिजर्व को सप्ताह में एक दिन पूरी तरह से बंद रखने की भी योजना बनाई जा रही है। अभी टाइगर रिजर्व में बुधवार को हाफ-डे रहता है। मतलब शाम के वक्त सफारी नहीं कराई जाती। पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराकर रखी है। ऐसे में वर्तमान सत्र में बुधवार को पूरे दिन सफारी बंद रखना संभव नहीं है। हां अगले सत्र से इस बात को लेकर योजना बनाई जा रही है। जल्द ही सप्ताह में एक दिन के लिए टाइगर रिजर्व को बंद रखा जाएगा। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में इस पर बात हुई है, अभी काम शुरू होना बाकी है। 


    टाइगर सफारी का होगा वीकली ऑफ MP News NTCA के अधिकारियों को मिले निर्देश टाइगर रिजर्व में साइलेंट जोन रूट MP न्यूज़ Tiger Safari will be weekly off instructions given to NTCA officials Silent zone route in Tiger Reserve
    Advertisment