/sootr/media/post_banners/4e12338f55b39653641c64c4b2506d753be4c0d4bee5718d61a87fc5f8c7ed9d.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को ट्रेन में गंदे बेडरोल दिए जाने के मामले में रेलवे के अधिकारियों ने ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को लॉन्ड्री से हटाया दिया है। रविवार को रेलवे के अधिकारी लॉन्ड्री पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों को दिए जाने वाली बेडरोल के कंबल, चादर, तकिया और टॉवल की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच की।
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीएमई मनीष पटेल ने बताया कि लॉन्ड्री से ट्रेन तक बेडरोल की सप्लाई के दौरान चेक प्वाइंट बढ़ा दिए गए हैं। अधीनस्थों और ठेका कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है बेडरोल को फोल्ड करने पहले उसकी दोबारा जांच की जाए। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को गंदी चाद दे दी गई थी जिससे वे काफी नाराज हुए थे और रेलवे के अधिकारियों की क्लास लगा दी थी। इसके बाद ठेका कंपनी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोंक दिया गया था। बात रेलवे के सीनियर डीएमई तक पहुंच गई थी। जिनके अंडर में कोचिंग डिपो में स्थित लॉन्ड्री की देखरेख का कार्यभार है।
- यह भी पढ़ें
कर्मचारियों को भी लगी फटकार
कोचिंग डिपो में स्थित लॉन्ड्री की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे सीनियर डीएमई ने ठेका कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को विभाग की ओर से चादर की सफेदी जांच करने वाला वाइटनेस मीटर से जांच करने कहा गया। सोमवार को एक बार फिर मैकेनिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने लॉन्ड्री का निरीक्षण किया है।
ट्रेनों की साफ-सफाई भी आंकी
रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेनों की साफ-सफाई सुधारने के लिए भी कदम उठाए हैं। जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना, महाकौशल, संपर्क क्रांति और दयोदय एक्सप्रेस की जांच की गई। अधिकारियों ने गोंडवाना और महाकौशल एक्सप्रेस के थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए गए। यात्रा के दौरान गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।