Jabalpur. जबलपुर में नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक नावचालक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल इस नाव चालक ने अपनी नाव की छत पर सोलर पैनल लगवाए हैं। दिन भर की धूप में इन सौर पैनलों से बैटरी में बिजली संरक्षित होती है, जिसके बाद शाम के वक्त नाव में लगी लाइटें इससे रोशन होती हैं। राजेश मल्लाह नाम के इस नाव चालक ने बताया कि उसे ऑनलाइन सौर पैनल लगाने के विज्ञापन देखकर यह मोटिवेशन मिला, जिसके बाद उसने अपनी जमा पूंजी के जरिए ये सौर पैनल अपनी नाव पर लगवाए हैं। हालांकि रात के वक्त यह नाव चालक नाव में लगी बैटरी को घर अपने साथ ले जाता है।
- यह भी पढ़ें
आज तकनीकी और विज्ञान की इतनी तरक्की हो चुकी है कि इंसान कुछ न कुछ नया प्रयास करने के लिए प्रेरित होता है। इसी वजह से राजेश मल्लाह को अपनी नाव में सौर पैनल लगवाने का आइडिया आया। नर्मदा तट ग्वारीघाट आने वाले श्रद्धालुओं में राजेश की नाव की काफी चर्चा है। वे सौर पैनल की वजह से ही उसकी नाव में सवारी करना पसंद भी कर रहे हैं।
दूसरे नावचालक भी ले रहे रुचि
राजेश ने बताया कि नर्मदा तट के और भी नावचालक उसके इस इनोवेशन से प्रभावित हैं, हालांकि राजेश ने बताया कि यदि प्रशासन इन नाव चालकों को थोड़ी मदद दे तो सभी अपनी नाव में सौर पैनल लगवाने तैयार हो जाएंगे। अभी बाकी के नाव चालक जमा पूंजी की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे। बता दें कि जबलपुर के बरगी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर से चलने वाले क्रूज पर भी यह प्रयोग किया जा सकता है। नाव चालक राजेश मल्लाह ने अपनी इस पहल से ग्रीन एनर्जी के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया है।
नाव दे रही ग्रीन एनर्जी का संदेश
ग्वारीघाट में यह नाव ग्रीन एनर्जी का संदेश दे रही है, प्रदेश सरकार लोगों को अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रही है। इन सोलर पैनल के जरिए लोग न केवल बिजली का उत्पादन कर सकते हैं बल्कि पीक अवर्स यानि गर्मियों के दिनों में वे अतिरिक्त बिजली सरकार को बेच भी सकते हैं।