Jabalpur. जबलपुर में होली के पहले ही हवाई यात्रा करने का मन बना चुके यात्रियों को स्पाइसजेट ने गच्चा दे दिया है। असल में स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी विमान सेवाएं 17 मार्च तक के लिए बंद कर दी हैं। यात्रियों को अब 15 दिन तक दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद के लिए मिलने वाली नियमित फ्लाइट नहीं मिलेंगी। स्पाइसजेट के इस फैसले से एक बार फिर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पर दबाव पड़ने के आसार हैं। दूसरी तरफ स्पाइसजेट की ओर से यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि 17 मार्च के बाद उसकी सेवाएं बहाल हो जाऐंगी या नहीं।
दरअसल माना यह जा रहा है कि होली के चलते देश भर में बड़ी तादाद में लोग हवाई यात्रा करने का मन बनाते हैं। ऐसे में विमानों की कमी के चलते स्पाइसजेट ने जबलपुर में हवाई सेवा पर 15 दिन का ब्रेक लगा दिया है। हालांकि स्पष्ट तौर पर कंपनी की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है। हवाई सेवा पर 15 दिन के ब्रेक की पुष्टि डुमना एयरपोर्ट की डायरेक्टर कुसुम दास ने की है।
जबलपुर में शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों को जिले से बाहर अलॉट कर दिया सेंटर, पीईबी ने दिया ज्यादा तादाद का हवाला
जिनने ले रखी थी टिकट वे भड़क रहे
स्पाइसजेट की टिकट लेकर जो यात्री बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचे थे, उन्हें जब फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी लगी तो वे भड़क गए। यात्रियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क किया तो उन्हें दिलासा तो दिलाया गया लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। जबलपुर के आशीष राजपूत ने बताया कि होली के त्यौहार पर बुकिंग कराई थी, लेकिन स्पाइसजेट ने पूरी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। उधर राकेश मिश्रा ने बताया कि परिवार के साथ तीर्थयात्रा का प्लान था, अब ऐन वक्त पर ट्रेन में भी रिजर्वेशन की मारामारी रहेगी।
8 माह पहले भी ऐसा कर चुकी है स्पाइसजेट
8 माह पहले भी जबलपुर के हवाई यात्रियों को इस रवैए का सामना करना पड़ा था। जब स्पाइसजेट ने विमानों में आ रही तकनीकी खराबी और अन्य वजहों के चलते हवाई सेवा पर ब्रेक लगा दिया था। उस वक्त अन्य विमानन कंपनियों ने यात्रियों ने अर्जेंट बुकिंग के नाम पर अनाप-शनाप वसूली भी की थी।