/sootr/media/post_banners/f5831c8a0006e58e0d283cae4c00db18a0afb329af4d86600ae494fa0add7679.png)
इंदौर में 24 सितंबर को स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में STF ने 4 तस्करों को पकड़ा है। तस्करों के पास से एसटीएफ ने रेड सैंड बोआ प्रजाति के 5 सांप पकड़े हैं। इन सांपो की कीमत बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा है। आरोपियों ने इन सांपो को जंगल से पकड़ा था। वे इन सांपो को देवास से इंदौर बेचने निकले थे। बताया जा रहा है कि इनका उपयोग कैंसर और मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवाओं में किया जाता है। कई लोग तांत्रिक क्रियाओं में भी इनका उपयोग करते हैं।
सांपों को वन विभाग के हवाले किया गया
STF एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, ये लोग सांप किसे बेचने जा रहे थे, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
दवा बनाने में होता है इस्तेमाल
जानकार बताते हैं कि रेड सैंड बोआ सांप का इस्तेमाल कैंसर और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं को बनाने में किया जाता है। जिसके कारण इसकी विदेशों में काफी डिमांड रहती है। मलेशिया में रेड सैंड बोआ सांप को लेकर एक अंधविश्वास है कि ये सांप किसी भी इंसान की किस्मत बदल सकता है इसलिए वहां भी इस सांप की काफी डिमांड होती है। भारत में भी इसका इस्तेमाल तंत्र क्रियाओं में बड़े पैमाने पर किए जाने की बात सामने आती रही है।