व्यापमं घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट: CBI ने 13 नए आरोपी बनाए, इनमें 3 मिडलमैन और 3 पेरेंट्स भी शामिल

author-image
एडिट
New Update
व्यापमं घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट: CBI ने 13 नए आरोपी बनाए, इनमें 3 मिडलमैन और 3 पेरेंट्स भी शामिल

सीबीआई (CBI) ने व्यापमं घोटाले ( PMT 2012 ) में बुधवार को विशेष अदालत में 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। यह चार्जशीट पूरक चालान है। बुधवार को विशेष न्यायाधीश सीबीआई नीतिराज सिंह सिसौदिया की अदालत में पेश की गई चार्जशीट में सीबीआई ने 13 नए आरोपी बनाए हैं। इनमें मिडल मैन, चार पैरेंट्स, तीन फर्जी परीक्षार्थी और तीन लाभार्थी शामिल है। इसके अलावा सीबीआई की चार्जशीट में व्यापमं के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा के नाम दर्ज हैं।

MP TheSootr madhyapradesh vyapam vyapam ghotala