जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री में घुस गया संदिग्ध युवक, घेराबंदी कर दबोचा गया, कब्जे से बरामद हुई मेटल प्लेट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री में घुस गया संदिग्ध युवक, घेराबंदी कर दबोचा गया, कब्जे से बरामद हुई मेटल प्लेट

Jabalpur. जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री में रविवार को छुट्टी के दिन अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध युवक को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही। असल में युवक 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर फैक्ट्री परिसर में दाखिल हो गया था। बताया जा रहा है कि युवक को फैक्ट्री परिसर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी। यही कारण था कि वह घंटों तक डीएससी के जवानों को चकमा देता रहा। लेकिन आखिरकार डीएससी के जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद जवानों ने युवक से काफी देर पूछताछ भी की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। 



डीएससी जवानों की सजगता के कारण पकड़ाया



असल में रविवार को जीसीएफ में छुट्टी थी, कर्मचारी काम पर आए नहीं थे। महज आपातकालीन र्कचारी और सुरक्षा में तैनात डीएससी जवान निर्माणी में तैनात थे। सुबह के वक्त जवानों को यह आभास हुआ कि कोई शख्स दीवार फांदकर अंदर कूदा है। अधिकारियों ने तत्काल 8 डीएससी जवानों को सर्च करने के निर्देश दिए। जवानों ने जैसे ही संदिग्ध शख्स की तलाशी शुरू की वह निर्माणी में यहां से वहां भागने लगा। कई घंटों तक ऐसे ही भागमभाग का आलम रहा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में विक्षिप्त युवक की अगवा कर हत्या, नर्मदा नदी में मिला युवक का शव, सभी आरोपी गिरफ्तार



  • युवक को पकड़ने की कोशिश में जुटे डीएससी के जवान कई घंटों तक चली भागमभाग से परेशान हो गए। हालांकि संदिग्ध युवक निर्माणी से बाहर निकलने में नाकाम रहा और घेराबंदी के बाद डीएससी जवानों के हत्थे चढ़ गया। युवक को पकड़कर डीएससी ऑफिस लाया गया। जहां पूछताछ में युवक ने रांझी निवासी होना बताया और उसकी तलाशी लेने पर तोपों में लगने वाली मैटल शीट भी उसके पास से बरामद हुई। आगे की जांच के लिए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 



    रांझी थाना पुलिस युवक के खिलाफ चोरी, शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी। बता दें कि जीसीएफ रक्षा संस्थान है और पूर्णतः निषिद्ध क्षेत्र है। शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत दोषी को अधिकतम 10 साल की कैद का प्रावधान है। 


    जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News कब्जे से बरामद हुई मेटल प्लेट घेराबंदी कर दबोचा गया GCF में घुस गया संदिग्ध metal plate recovered from possession was caught under siege Suspect entered GCF
    Advertisment