खरगोन में सीएम शिवराज ने जिस सीएमओ को मंच से किया था सस्पेंड, उसने कार से बाइक को 100 फीट घसीटा, एक की मौत, 5 घायल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खरगोन में सीएम शिवराज ने जिस सीएमओ को मंच से किया था सस्पेंड, उसने कार से बाइक को 100 फीट घसीटा, एक की मौत, 5 घायल

KHARGONE. भीकनगांव में खरगोन-खंडवा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। 20 मिनट तक चले घटनाक्रम में रास्ते में जो मिला, कार उसे टक्कर मारती निकली। बाइक सवार को कार करीब 100 फीट तक घसीटती ले गई। हादसे में गांव कोंदला निवासी बाइक सवार रामलाल धनगर बुरी तरह घायल हो गया। उसे खरगोन से इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर अलावा को गिरफ्तार कर लिया है। अलावा को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां नशे की पुष्टि नहीं हुई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार कार अलावा चला रहे थे।



अलावा की कार 5 बाइक को टक्कर मारती बस स्टैंड तक पहुंची



अलावा अपने घर मंडी रोड से पूर्वाह्न 11:45 बजे निकले तथा अहिल्या मार्ग, झिरन्या रोड़, दर्जी मोहल्ला होते हुए दोपहर 12 बजे कोर्ट के सामने से निकले। इस दौरान उनकी बेकाबू कार पांच बाइक को टक्कर मारती बस स्टैंड तक पहुंची, जहां कार ने होटल पर रखे पोहे, कचौड़ी, पान दुकान पर रखे फ्रिज और फल ठेले वाले मेहबूब हाजी को टक्कर मारी। इसके बाद कार खंडवा-बडौदा हाईवे पर तेज गति से निकली और पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को टक्कर मारी। टंट्या मामा भवन के पास नगर परिषद कर्मचारी को टक्कर मारती हुई खरगोन नाके पर बाइक सवार धनगर को घसीटते हुए ले गई। दोनों टायर फटने के कारण कार रुकी।



यह खबर भी पढ़ें






CM शिवराज ने किया था मंच से सस्पेंड



खरगोन में 14 नवंबर को हुए कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने डामरीकरण में अनियमितता को लेकर CMO अलावा को निलंबित किया था। सीएम को काफी शिकायतें मिली थीं जिसके चलते मोहनसिंह पर सख्त एक्शन लिया गया था। फिलहाल पूर्व CMO सस्पेंड हैं और माना जा रहा है कि इन दिनों वो काफी तनाल में हैं। हालांकि, दिनदहाड़े शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब उन्हे नए कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन पर रोड रेज और शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा हिट एंड रन का केस भी दर्ज होगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। नशे की हालत से उबरने के बाद रिटायर्ड CMO से पुलिस पूछताछ करेगी।


MP News नशे में कार से बाइक को घसीटा खरगोन में सस्पेंड CMO one died Drunk dragged the bike from the car Suspended CMO in Khargone एक की मौत एमपी न्यूज
Advertisment