Jabalpur. हैदराबाद से विधायक टी राजा जबलपुर पहुंचे थे, यहां उन्होंने माफिया अतीक अहमद हत्याकांड पर अपनी बेबाक राय रखी। टी राजा बोले कि अतीक अहमद एक गैंग्स्टर था और गैंग्स्टर होने के नाते वह जिस मौत का हकदार था, उसे वैसी ही मौत मिली। राजा बोले कि इस सब के बावजूद भी ओवैसी अतीक अहमद जैसे गद्दार को अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां की जनता को डरा-धमकाकर राजनैतिक दलों को ब्लैकमेल करना ओवैसी का काम है।
तेलंगाना विधायक टी राजा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा, यहां तक कि उन्होंने ओवैसी को देशद्रोही भी करार दिया। वे बोले कि ओवैसी जिस इलाके से सांसद हैं, वहां के मुसलमान तक आज खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र के मुसलमानों का भला नहीं कर पा रहे, वे देश के मुसलमानों का क्या भला करेंगे।
पहलवानों की याचिका पर आज SC में सुनवाई, समर्थन में आए नीरज चोपड़ा बोले- न्याय मिले, पीटी ऊषा के बयान से बिफरे रेसलर्स
राहुल गांधी बच्चा दिमाग
बीजेपी से निलंबित चल रहे विधायक टी राजा ने राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा, राजा बोले कि राहुल गांधी भले ही बड़े हो गए हैं लेकिन उनका दिमाग अभी भी बच्चे जैसा है। उन्होंने गलती की इसलिए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। इसलिए अब चीखने-चिल्लाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
राजा ने कहा कि ओवैसी चाहे जितनी ताकत लगा लें, उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि आज का वोटर चाहता है कि केंद्र और राज्य में भगवा लहराता रहे। ओवैसी जैसे लोग कितना भी बुरा चाह लें लेकिन बीजेपी को नुकसान न हीं पहुंचा सकते।
युवा नेताओं को दी जाए विधानसभा टिकट
वैसे तो टी राजा बीजेपी से निलंबित चल रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी बातों से यही लगा जैसे वे अभी भी बीजेपी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने 2 मर्तबा मौका दिया और मैं दोनों ही बार चुनाव जीतकर आया। राजा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में भी युवा नेताओं को पार्टी मौका दे और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए।